सिलीगुड़ी : पर्यटन को लेकर कार्यरत संस्था ब्लू आई इंडिया इन दिनों माटीगाड़ा स्थित सिटी मॉल में टूरिज्म फेयर’15 आयोजित कर रही है. तीन दिवसीय इस मेला के दूसरे दिन शनिवार को देशी-विदेशी सैलानियों के अलावा शहरवासी भी उमड़ पड़े. लोगों ने सभी स्टॉलों का परिदर्शन कर उत्तर बंगाल के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के प्रमुख पर्यटन केंद्रों की भी विस्तृत जानकारी ली.
लोग इस मेले में पर्यटन केंद्रों की जानकारी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं. दूसरी ओर, तीस्ता टूरिज्म प्रबंधन द्वारा लगाया गया स्टॉल लोगों के बीच खासतौर पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तीस्ता टूरिज्म के महानिदेशक प्रदीप बाग्ची लोगों को अपने प्रबंधन द्वारा संचालित पर्यटन केंद्रों की पूरी जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीस्ता टूरिज्म पहाड़-डुवार्स के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में सैलानियों के लिए अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त 21 होम स्टे प्रमोट कर रहा है.
टूरिज्म फेयर आयोजक कमेटी के मीडिया प्रभारी ने प्रशांत आचार्य ने बताया कि इसबार बंगाल, उत्तर बंगाल के अलावा झारखंड, केरल, राजस्थान, गुजरात, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश समेत कुल 10 राज्यों के पर्यटन दफ्तर की ओर से इस मेले में स्टॉल लगाया गया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुई यह तीन दिवसीय पर्यटन मेला कल यानी रविवार को समाप्त होगा.