Advertisement
व्यवसायी के घर चोरी
– पुलिस पर उदासीनता का आरोप मालदा : शहर के एक व्यवसायी के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वह व्यवसायी घर से बाहर था़ सोमवार की सुबह अपने परिवार के साथ घर लौटा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था़ अंदर जाने पर अल्मारी, शोकेस टूटे हुए मिले. […]
– पुलिस पर उदासीनता का आरोप
मालदा : शहर के एक व्यवसायी के घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वह व्यवसायी घर से बाहर था़ सोमवार की सुबह अपने परिवार के साथ घर लौटा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा था़ अंदर जाने पर अल्मारी, शोकेस टूटे हुए मिले. व्यवसायी के कथनानुसार आठ लाख रूपया नगद व ग्यारह भरी सोने के गहनों की चोरी हुई है. मालदा शहर के ओल्ड बांसबारी इलाके में एक व्यवसायी के घर में इतनी बड़ी चोरी की घटना होने से इलाके के लोग आतंकित हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड बांसबारी इलाके के निवासी दीपंकर चौधरी के घर में चोरी हुई है. दीपंकर पेशे से बालू,पत्थर का व्यवसायी है. शनिवार को दीपंकर सपरिवार भांजे के घर गया हुआ था. घर वापस आने पर चोरी का पता चला़ इसके बाद घटना की जानकारी दीपंकर ने स्थानीय पुलिस को दी.
पीड़ित दीपंकर चौधरी ने बताया कि व्यापार के लिये बैंक से आठ लाख रूपया निकाल कर घर में रखा था जो अब गायब है. सोमवार को पेंमेंट करना था.
इधर एक व्यवसायी के घर में इतनी बड़ी चोरी की घटना पर पुलिस की उदासीनता पर मालदा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने नाराजगी जाहिर की है. संगठन के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि शहर में एक के बाद एक चोरी व डकैती की घटना हो रही है़ पुलिस अपराध रोकने में विफल रही है़ वारदातों को पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे अंजाम दिया जा रहा है. गत शनिवार को हरिश्चंद्रपुर थाना अंतर्गत एक व्यवसायी के घर में डकैती हुयी लेकिन पुलिस आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है.
लागातार चोरी व डकैती की घटना होने से पूरे जिले के व्यवसायियों में आतंक है. इस तरह की घटना लगातार घटने से घर छोड़कर बाहर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रहेगा.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि व्यवसायी के घर से आठ लाख रूपये व ग्यारह भरी सोने के गहनो की चोरी हुयी है. घटना की प्राथमिकी इंगलिश बाजार थाने में दर्ज करायी गयी है. घटनी की जांच में पुलिस जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement