Advertisement
आतंक: 13 वर्षीय छात्र की मौत
सिलीगुड़ी: डेंगू ने एकबार फिर सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस जानलेवा बीमारी से सिलीगुड़ी में एक 13 वर्षीय छात्र अभय बांसफोड़ की मौत मंगलवार को हो गयी. शहर के आश्रमपाड़ा की हरिजन बस्ती का रहने वाले अभय का इलाज बीते कई रोज से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज […]
सिलीगुड़ी: डेंगू ने एकबार फिर सिलीगुड़ी व आस-पास के क्षेत्रों में पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस जानलेवा बीमारी से सिलीगुड़ी में एक 13 वर्षीय छात्र अभय बांसफोड़ की मौत मंगलवार को हो गयी. शहर के आश्रमपाड़ा की हरिजन बस्ती का रहने वाले अभय का इलाज बीते कई रोज से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा था. मृतक का पिता रमाकांत बांसफोड़ सिलीगुड़ी नगर निगम में सफाई कर्मचारी है.
मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से जैसे ही अभय का शव हरिजन बस्ती स्थित घर पर पहुंचा, पूरा इलाका शोकमय हो गया. अभय के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. निगम में विरोधी दल के तृणमूल नेता नांटू पाल की अगुवाई में कई पार्षद भी अभय घर पहुंचे और घटना पर अफसोस जाहिर किया. श्री पाल ने सभी तृणमूल पार्षदों से रुपये इकट्ठे कर अभय के दाह-संस्कार के लिए उसके पिता रमाकांत को आर्थिक सहयोग भी किया. श्री पाल ने रमाकांत एवं सभी परिजनों को मुसिबत के इस घड़ी में धैर्य रखने का सांत्वना दिया.
इस दौरान श्री पाल के साथ दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व 20 नंबर वार्ड के पार्षद रंजन सरकार उर्फ राणा, दो नंबर बोरो कमेटी के चैयरमेन व नौ नंबर वार्ड के पार्षद प्रदीप गोयल उर्फ कालू, 13 नंबर वार्ड के पार्षद मानिक दे, 14 नंबर वार्ड की पार्षद सरावनी दत्त के अलावा बड़ी संख्या में तणमूल नेता, कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डेंगू से छात्र की मौत पर सिलीगुड़ी में गरमायी राजनीति नांटू ने निगम में वाम बोर्ड के मेयर पर साधा निशाना
डेंगू से छात्र की मौत पर सिलीगुड़ी में राजनीति गरमा उठी है. सिलीगुड़ी नगर निगम में प्रतिपक्ष के तृणमूल नेता नांटू पाल ने वाम बोर्ड के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर निशाना साधते हुए तीखी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि मेयर एवं वाम बोर्ड की उनकी पूरी टीम को ‘मीटिंग और नारेबाजी से फुरसत नहीं, कहा से आम लोगों की सुध लेंगे.’ छह महीने का यह वाम बोर्ड का अधिकांश समय केवल मीटिंग, जनसभा, धरना प्रदर्शन, जुलूस जैसे कार्यक्रमों में ही बीत रहा है. लोगों की समस्याओं से अशोक एवं उनके रिमोट से चलनेवाले वाम बोर्ड को कोई लेना-देना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement