10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश से लाया गया आरोपी

– आज होगी अदालत में पेशी जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के एक वकील किशोर चंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी ज्योतिष प्रमाणिक को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बागपत से गिरफ्तार किया था़ पुलिस शनिवार को उसे बागपत से जलपाईगुड़ी ले आयी. जलपाईगुड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को उसे […]

– आज होगी अदालत में पेशी
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी के एक वकील किशोर चंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी ज्योतिष प्रमाणिक को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश से बागपत से गिरफ्तार किया था़ पुलिस शनिवार को उसे बागपत से जलपाईगुड़ी ले आयी.
जलपाईगुड़ी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को उसे जलपाईगुड़ी अदलत में पेश किया जायेगा. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गत गुरूवार को जलपाईगुड़ी पुलिस उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हुई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से ज्योतिष प्रमाणिक को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी लाय गया है.
उत्तर प्रदेश के बागपात इलाके से ज्योतिष को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को स्थानीय अदालत में हाजिर कर ट्रांजिट रिमांड पर उसे लिया गया़ जलपाईगुड़ी पुलिस बागपत से उसे लेकर दिल्ली चली गयी़ शनिवार को कोतवाली थाना की पुलिस दिल्ली से हवाइ जहाज से लेकर उसे बागडोगरा लेकर आयी और यहां से जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार वकील किशोर चंद हत्याकांड में ज्योतिष प्रमाणिक मुख्य आरोपी है.
गौरतलब है कि गत 23 नवंबर की सुबह जलपाईगुड़ी स्टेशन रोड स्थित अपने ही फ्लैट में वकील किशोर चंद की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद किशोर चंद के पीए विवेक दे सरकार, गाड़ी चालक तारापद राय व एक चावल व्यवसायी ने आरोपी को किशोर चंद के फ्लैट से निकलते हुये देखा था. इन तीनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को ज्योतिष के बारे में पता चला. ज्योतिष प्रमाणिक का घर सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके में है.
कई प्रयासों के बाद भी पुलिस ज्योतिष को उसके घर से गिरफ्तार नहीं कर पायी. घटना के बाद से ही ज्योतिष का मोबाईल बंद था. पुलिस ने हार नहीं मानी. जलपाईगुड़ी पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली कि ज्योतिष उत्तर प्रदेश के बागपत इलाके में छीप कर बैठा है.
इसके बाद जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना के प्रभारी आशीष राय ने बताया कि वकील किशोर चंद हत्याकांड के मुख्य आरोपी ज्योतिष प्रमाणिक को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना लाया चुका है रविवार को ज्योतिष को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें