11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री अमित मित्रा ने राज्य सरकार के कार्यों का किया बखान

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल व्यापार सम्मेलन का चौथा संस्करण आज सिलीगुड़ी से निकट दागापुर स्थित सेविन किंगडम के सभागार में शुरू हुआ. इस सम्मेलन की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर राज्य वित्त तथा वाणिज्य मंत्रालय के मंत्री अमित मित्रा ने की. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज(सीआइआइ) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सीआईआई के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पल्लवी कौर, […]

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल व्यापार सम्मेलन का चौथा संस्करण आज सिलीगुड़ी से निकट दागापुर स्थित सेविन किंगडम के सभागार में शुरू हुआ. इस सम्मेलन की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर राज्य वित्त तथा वाणिज्य मंत्रालय के मंत्री अमित मित्रा ने की. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज(सीआइआइ) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में सीआईआई के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, पल्लवी कौर, उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के सचिव वरूण कुमार राय व पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान के प्रतिनिधि दल भी उपस्थित थे. मंत्री अमित मि‍त्रा ने विरोधियों के आरोप को गलत ठहराते हुये पश्चिम बंगाल को भारत में नंबर वन राज्य बताया़ उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिद केंद्र सरकार से कई अवार्ड यह राज्य प्राप्त कर चुका है.

अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी के निर्देशानुसार उत्तर बंगाल में छह कॉलेज व छह आईटीआई कॉलेज बनाने की योजना है़ मालदा में गौड़बंग विश्वविद्यालय व कूचबिहार में पंचानन वर्मा विश्वविद्यालय शुरू भी शुरू हो चुका है़ इसके अतिरिक्त कूचबिहार में एक इंजीनियरियरिग कॉलेज बनाने का काम वर्ष 2016 के जून महीने से शुरू किया जायेगा.

श्री मित्रा ने बताया कि सिलीगुड़ी में शिक्षा व स्वास्थ्य थीम पर आधारित 80 एकड़ जमीन पर एक टाउनशीप का निर्माण होना है. इस टाउनशीप में 25 प्रतिशत निर्माण शिक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर किया जायेगा. इसमें आईटी पार्क, मॉल, थियेटर आदि बनाये जायेंग. इस विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां टकटकी लगाये हुये है. उत्तर बंगाल में निवेश के लिये जिन-जिन बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है उन सभी को राज्य सरकार की ओर पूरा किया जा रहा है. कुछ आंकड़े साफ करते हुये मंत्री श्री मित्रा ने व्यवसाय में पश्चिम बंगाल को भारत का प्रथम राज्य बताया. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के लिये ममता बनर्जी ने राज्य के 64 विभागों में पांच लाख से उपर के टेंडर को ई-टेंडर करना अनिवार्य कर दिया है.

व्यवसाय के लिये राज्य को भारत सरकार की ओर से कई प्रथम पुरस्कार भी मिल चुका है. पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने का दावा करते हुए श्री मित्रा ने बताया कि गाजलडोबा में “भोरेर आलो” नामक परियोजना की शुरूआत की जा रही है. गाजलडोबा पर्यटन केंद्र में जंगलों के साथ-साथ पर्यटक हाथियों से भी परिचित होंगे. विगत वर्ष कइ विदेशी पक्षियों को इस इलाके में देखा गया. इस परियोजना को केंद्र कर कई होटल व्यवसाय भी उत्तर बंगाल में बढ़ेगा और साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे़ वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण इलाकों में भी विकास का दावा करते हुए मंत्री ने कहा कि जब तृणमूल की सरकार सत्ता में आयी थी तो राज्य का पचास प्रतिशत भाग अंधकारमय था़ ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य के 93 प्रतिशत भाग को बिजली से रोशन कर दिया है़ शेष सात प्रतिशत भाग में भी आगामी मार्च महीने तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में 98.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है इसका अर्थ है कि शहर के साथ-साथ राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी कारोबार बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel