श्री पाल ने शनिवार को एक बातचीत में कहा कि निगम में विरोधियों को प्रदर्शन करने पर अंकुश लगाया जाना, जनता की आवाज को दबाना है एवं लोकतंत्र का गला घोंटना है. उन्होंने कहा कि निगम में तृणमूल कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किये जाने पर मेयर ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि निगम कैम्पस में विरोधियों को प्रदर्शन एवं माइक बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मेयर ने यह तुगलकी फरमान एक चिट्ठी के मारफत जारी किया है.
श्री पाल ने मेयर की इस चिट्ठी के जवाब में कहा कि तृणमूल मेयर का यह ऑर्डर नहीं मानेगा और चिट्ठी को भी फाड़ दिया जायेगा. वजह, मेयर का यह ऑर्डर जनविरोधी है.