श्री करनानी ने बताया कि सिलीगुड़ी के माहेश्वरी समाज के सभी परिवारों की विस्तृत जानकारी इस एप में अपलोड की गई है. इसमें 571 परिवारों का पूरा बायोडाटा मौजूद है. साथ ही एप में टेलीफोन डायरेक्टरी भी लोड की गई है, जिसके तहत महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस, सिलीगुड़ी फायर स्टेशन, बिजली विभाग, सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों, धर्मशालाओं, समाजसेवी संगठनों व एनजीओ, ब्लड बैंक, व अन्य के संपर्क नंबर मौजूद हैं.
इसके अलावा पूरे भारत के विभिन्न प्रांतों व शहरों में मौजूद अधिकांश माहेश्वरी भवन व धर्मशालाओं का ठिकाना व संपर्क नंबर भी अपलोड है. साथ ही माहेश्वरी समाज का इतिहास व उत्पत्ति की विस्तृत जानकारी भी इस एप में दी गई है. इसके तहत माहेश्वरी समाज का गोत्र व उनकी माताओं के अलावा माताओं का मूल मंदिरों की भी पूरी जानकारी अपलोड की गई है. माहेश्वरी सभा के सचिव विनय अमृत मूंधड़ा ने बताया कि भविष्य में इस एप में माहेश्वरी समाज से जुड़े और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां अपलोड की जायेगी. जैसे माहेश्वरी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों की विस्तृत जानकारी, सिलीगुड़ी एवं इसके आसपास के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, कारोबार व जॉब से जुड़ी जानकारियां भी अपलोड की जायेगी.