इसके अलावा काफी संख्या में थाइ बच्चे भी यहां पढ़ाइ करने के लिए आते है. श्री सिंगला बौद्ध धर्म के कार्यक्रम महाकथिना में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं.
आज वह इस समाराह में शामिल भी हुए़ समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने दार्जिलिंग में एक बौद्ध मंदिर के निर्माण करने की भी घोषणा की़ उन्होंने कहा कि थाइलैंड सरकार इस मंदिर के निर्माण में 15 लाख रूपये की मदद करेगी़ मंदिर के निर्माण के लिए जीटीए से जमीन की मांग की गयी है और जीटीए ने भी जमीन देने का वादा किया है़ आज के कार्यक्रम में चेलित मणियाकुन थवीसन,पीचो खेन्सा, पायोतोनसंग कव के अलावा जीटीए के डिप्टी चीफ कर्नल रमेश आले तथा दार्जिलिंग नगरपालिका के अध्यक्ष अमर सिंह राइ भी उपस्थित थे़