Advertisement
आखिरकार टूटी डंकन्स के मालिकों की नींद
जलपाईगुड़ी : विभिन्न चाय बागानों में लगातार चाय श्रमिकों की मौत तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े तेवर के बाद आखिरकार डंकन्स कंपनी के मालिकों की नींद टूटी है. कंपनी के नागेश्वरी तथा बागराकोट चाय बागानों में भूख तथा बीमारी की वजह से कई चाय श्रमिकों की मौत हुई है. शनिवार को डंकन्स कंपनी की […]
जलपाईगुड़ी : विभिन्न चाय बागानों में लगातार चाय श्रमिकों की मौत तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कड़े तेवर के बाद आखिरकार डंकन्स कंपनी के मालिकों की नींद टूटी है. कंपनी के नागेश्वरी तथा बागराकोट चाय बागानों में भूख तथा बीमारी की वजह से कई चाय श्रमिकों की मौत हुई है. शनिवार को डंकन्स कंपनी की ओर से कई अधिकारी नागेश्वरी चाय बागान के दौरे पर आये. बागान पहुंचते ही डंकन्स ग्रुप के कोलकाता कार्यालय के वित्त अधिकारी राकेश शर्मा एवं एसके देव को श्रमिकों के विरोध का सामना करना पड़ा.
जलपाईगुड़ी के नागेश्वरी चाय बागान में पिछले मई महीने में तीन श्रमिक मौत हो गई थी. मृत श्रमिकों के नाम रमेश उरांव, अलिमा उरांव व रीमा लामा था. मालिक पक्ष की ओर से भेजे गये प्रतिनिधि दल को देखते ही नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. श्रमिकों की ओर से बागान के मौजूदा हालात में भी मालिक पक्ष की ओर से इतने दिन तक खोज-खबर ना लेने के साथ ही बकाया पीएफ, ग्रेच्युटी आदि से संबधित सवाल पूछे गये.
श्रमिकों के सभी सवालों पर मालिक पक्ष के प्रतिनिधि चुप्पी साधे रहे. नागेश्वरी चाय बागान के सीनियर मैनेजर चंद्र प्रकाश कपूर ने बताया कि डंकन्स ग्रुप के मालिक पक्ष की ओर से दो लोगों का एक प्रतिनिधि दल बगान की वर्तमान परिस्थति का जायजा लेने आया था, लेकिन वे लोग मीडिया से मुखातिब नहीं होंगे. दूसरी ओर मालिक पक्ष की ओर से आये प्रतिनिधि दल का घेराव कर श्रमिकों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.
वर्तमान में नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक दिन-रात एक करके उसे अच्छी स्थति की ओर ले जा रहे हैं.बागान में पत्ती का अच्छा उत्पादन हो रहा है. श्रमिकों का आरोप है कि इस उत्पादन की खबर सुनने के बाद ही बागान का हिसाब-किताब लेने के लिए मालिक पक्ष की ओर से प्रतिनिधि दल भेजा गया है. इस प्रतिनिधि दल की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement