10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियार के हमले में सात घायल

मालदा़ : अचानक एक सियार द्वारा किए गए हमले में सात लोग घायल हो गए हैं. इसमें से एक घायल महिला की हालत गंभीर है और चिकित्सा के लिए उसे कोलकाता रेफर किया गया है़ अन्य घायलों की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रही है़ शुक्रवार रात को यह घटना मालदा के […]

मालदा़ : अचानक एक सियार द्वारा किए गए हमले में सात लोग घायल हो गए हैं. इसमें से एक घायल महिला की हालत गंभीर है और चिकित्सा के लिए उसे कोलकाता रेफर किया गया है़ अन्य घायलों की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रही है़
शुक्रवार रात को यह घटना मालदा के वैष्णवनगर थानार्न्गत बेरदाबाद ग्राम पंचायत के मिरजाबाद गांव में घटी़ इस सियार का उत्पात इलाके में काफी दिनों से है़ वन विभाग तथा प्रशासन से शिकायत किए जाने के बाद भी कोइ कार्यवाही नहीं हुइ है़ बाध्य होकर गांव वाले अब स्वंय ही सियार को मार कर इस झमेला से छुटकारा चाहते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ बड़े लोगों पर ही नहीं,बल्कि बच्चों पर भी हमला कर रहा है़
इसके अलवा यह घर से मुरगी,हंस,भेड़ तथा बकरी आदि को लेकर चला जाता है़ सियार के इस अत्याचार से गरीब लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि पंचायत और प्रशासन से इस मामले की कइ बाद लिखित शिकायत दर्ज कराइ गयी है,लेकिन अभी तक कोइ कार्यवाही नहीं हुयी है़ बाध्य होकर वहलोग सियार का मार देना चाहते हैं. इसबीच,स्थानीय पंचायत तथा मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सियार के हमले में जो लोग घायल हुए हैं
उनमे दो महिलाएं,एक बच्चा भी है़ मेडिकल कॉलेज में हृदय मंडल(40),उनका बेटा विशाल मंडल (13),पड़ोसी साबेक अली (34),आशा मंडल (30),साबिया बिबी (28) तथा तपन सरकार(37) की चिकित्सा चल रही है़ मेडिकल कॉलेज की डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में जिनकी चिकित्सा चल रही है,उनके हाथ,पैर,पीठ तथा पेट में चोट है़ जिस घायल महिला को कोलकाता रेफर किया गया है,उसके गले की हड्डी टूट गयी है़ लगता है कि वह महिला सियार के हमले में जमीन पर गिर गयी होगी और उसी दौरान इतनी गंभीर चोट आइ है़ दसरी तरफ घायल हृदय मंडल का कहना है कि वह रात को अपने एक रिश्तेदार के घर से निमंत्रण खाकर अपने घर लौट रहे थे़
रास्ते में मिरजापुर के निकट एक बांस की झाड़ी से सियार निकला और हमला बोल दिया़ वह चिल्लाते हुए भागे और इसी क्रम में घायल हो गए़ उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और सियार भाग गया़ उन्होंने आगे कहा कि इलाके में दस से 15 सियार तांडव मचा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है के शाहाबानचक तथा बेदराबाद इलाके में काफी दिनों से सियार का आतंक कायम है़ रोज ही कोइ न कोइ इन सियारों के हमले का शिकार हो रहा है़
इस संबंध में वैष्णवनगर के कांग्रेस विधायक इशा खान चौधरी का कहना है कि सियार के हमले से चार लोगों के घायल होने की खबर उन्होंने सुनी है़ इससे पहले भी प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गयी थी,फिर भी कोइ कार्यवाही क्यों नहीं हुइ,वह समझ नहीं पा रहे हैं. वह इस मामले में ब्लॉक प्रशासन से बातचीत करेंगे़ शाहाबान ग्राम पंचायत के प्रधान माकपा के मतिउर रहमान का कहना है कि सियार को लेकर इलाके के लोगों में आतंक है़ शाम होते ही लोग डर से अपने अपने घरों में छीप जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें