11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद: बड़े भाई ने बेटे के साथ छोटे भाई पर किया जानलेवा हमला, आरोपी बाप-बेटे हिरासत में

सिलीगुड़ी: जमीन के लिए भाई-भाई एक-दूसरे के दुश्मन बन गये और दुश्मनी भी ऐसी कि बड़ा भाई छोटे भाई के खून का ही प्यासा हो गया. सिलीगुड़ी में शुक्रवार की सुबह घटी ऐसी ही एक वारदात के बाद पूरा शहर अचंभित है. वार्ड नंबर नौ के मंगल पांडे्य रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम के नजदीक […]

सिलीगुड़ी: जमीन के लिए भाई-भाई एक-दूसरे के दुश्मन बन गये और दुश्मनी भी ऐसी कि बड़ा भाई छोटे भाई के खून का ही प्यासा हो गया. सिलीगुड़ी में शुक्रवार की सुबह घटी ऐसी ही एक वारदात के बाद पूरा शहर अचंभित है. वार्ड नंबर नौ के मंगल पांडे्य रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम के नजदीक रहनेवाले ओमप्रकाश कंसल पर आरोप है कि वह अपने घर के सामने ही छोटे भाई शिवशंकर कंसल पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

आरोप है कि सुबह करीब सात बजे शिवशंकर अपने बेटे राकेश के साथ स्कूटी पर सवार होकर मंगल पांडे्य रोड से आठ नंबर वार्ड के डॉ कालीनाथ रोड स्थित अपने मकान की ओर जा रहे थे तभी अपने घर के सामने पहले से घात लगाये बैठे ओमप्रकाश कंसल ने अपने बेटे दीपक को साथ लेकर जबरन स्कूटी रूकवायी और शिवशंकर को स्कूटी से उतारकर चाकू, लाठी, रड से बेरहमी से पिटायी कर जान से मारने की कोशिश की. चाकू से पेट पर दो जगह एवं लाठी से सिर पर लगी गहरी चोट की वजह से छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. राकेश ने अपने पिता को बचाने की भरपूर कोशिश की एवं चित्कार कर लोगों को इकट्ठा करने की भी कोशिश की.

वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी़ वारदात के बाद आरोपी बाप-बेटे मौके से फरार हो गये़ सूचना पाकर सिलीगुड़ी थानांतर्गत खालपाड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी संजय दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी शिवशंकर को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल के मेल वार्ड के 23 नंबर बेड पर इलाजरत शिवशंकर की हालत गंभीर बनी हुई है. शिवशंकर ने अपने बड़े भाई व भतीजे के विरूद्ध जान से मारने की कोशिश करने का मामला पुलिस में दायर कराया है.

पेशे से खाद्यतेल के कारोबारी शिवशंकर द्वारा पुलिस को दिये बयान के अनुसार, वह अपने बड़े भाई से एक जमीन खरीदी है. पूरा रकम चुका देने के बावजूद जमीन उनके नाम नहीं कर रहा. जमीन रजिस्ट्री करने को लेकर हमेशा बहाने करता रहता है. इससे तंग आकर चार-पांच दिन पहले बड़े भाई के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करा दी गयी.

एफआइआर वापस लेने के लिए बड़ा भाई व भतीजा दो दिनों से लगातार दबाव दे रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इसी वजह से बाप-बेटे ने मिलकर आज सुबह उनकी हत्या करने की पहले से ही साजिश रच रखी थी. शिकायत के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन तफ्तीश में जुट गयी और आरोपी बाप-बेटे को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. खबर लिखें जाने तक पुलिस बाप-बेटे से गहन पूछताछ कर रही थी. इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त का कहना है कि पुलिस वारदात की हरेक पहलुओं को केंद्रित कर मामले की तफ्तीश कर रही है. दूसरी ओर इस वारदात को लेकर आज पूरे दिन पूरे शहर खासकर नयाबाजार गल्लामंडी में खलबली मची रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel