14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महकमा परिषद चुनाव को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर आज यहां विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. महकमा परिषद चुनाव में शिरकत कर रहे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता इसमें शामिल हुए. हालांकि इस बैठक […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव को लेकर आज यहां विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. महकमा परिषद चुनाव में शिरकत कर रहे सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता इसमें शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में भाजपा की ओर से किसी भी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया.

इस उच्च स्तरीय बैठक में महकमा परिषद चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में दोनों चुनाव पर्यवेक्षक भी उपस्थित थे. बैठक के दौरान माकपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय बलों की निगरानी में चुनाव कराने की मांग की. नक्सलबाड़ी के माकपा नेता गौतम घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. उनके खिलाफ राज्य चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. मंत्री अभी भी पुलिस पिकेटिंग के साथ सरकारी गाड़ी का चुनाव कार्यों में उपयोग कर रहे हैं. तृणमूल के नेताओं एवं समर्थकों ने पूरे इलाके में आतंक मचा रखा है. श्री घोष ने तृणमूल पर विरोधियों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ बैठक में उपस्थित तृणमूल कांग्र्रेस के नेता जयंत कर ने माकपा नेता के इन आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि मंत्री गौतम देव किसी भी प्रकार से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव कार्यों में सरकारी गाड़ी के उपयोग संबंधी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. श्री कर ने कहा कि पार्टी कार्यों के लिए गौतम देव अपनी निजी गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं.

उन्होंने विपक्ष द्वारा वगैर किसी प्रमाण के इस तरह के आरोप लगाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि वगैर प्रमाण के दुष्प्रचार फैलाने के लिए चुनाव आयोग को भी विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. केन्द्रीय बलों की तैनाती के संबंध में उन्होंने कहा कि महकमा परिषद चुनाव में केन्द्रीय बलों की तैनाती की कोई जरूरत नहीं है. राज्य पुलिस ही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है. फिर भी यदि राज्य चुनाव आयोग केन्द्रीय बलों की निगरानी में चुनाव कराना चाहती है तो तृणमूल कांग्रेस को इस पर कोई आपत्ति नहीं है. इस बीच, आज की बैठक में मतगणना की तिथि भी निर्धारित कर दी गई. तीन अक्टूबर को सिलीगुड़ी महकमा परिषद में त्रिस्तरीय चुनाव होना है, जिसमें सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अलावा पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के चुनाव होेंगे. राज्य चुनाव आयोग ने चुनावी अधिसूचना के समय मतदान की तिथि तो निर्धारित कर दी थी, लेकिन मतगणना की तिथि को निर्धारित नहीं किया था. आज की बैठक में 7 अक्टूबर को मतगणना कराने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही मतगणना केन्द्र का निर्धारण भी कर लिया गया है. तीन स्थानों पर मतगणना कराने का निर्णय लिया गया है. फांसीदेवा ब्लॉक में महकमा परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए फांसीदेवा हाईस्कूल का चयन किया गया है. इसके अलावा खोरीबाड़ी ब्लॉक में मतगणना खोरीबाड़ी हाई स्कूल में एवं नक्सलबाड़ी ब्लॉक की मतगणना नंद प्रसाद हाई स्कूल में होगी. माटीगाड़ा ब्लॉक में मतगणना का काम शिव मंदिर के नरसिह विद्यापीठ में कराने का निर्णय लिया गया है.

क्या कहते हैं चुनाव अधिकारी

महकमा चुनाव अधिकारी तथा सिलीगुड़ी के एसडीओ राजनवीर सिंह कपूर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी राय ली गई. उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न कराया जायेगा. आज की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ विभिन्न बूथों में पोलिंग एजेंटों के बैठने के स्थान को लेकर भी चर्चा की गई. श्री कपूर ने बताया कि कल से विभिन्न मतदान केन्द्रों की निगरानी शुरू हो जायेगी. इसके लिए चार वाहनों में लाइव कैमरे लगाये गये हैं. लाइव कैमरे की मदद से मतदान केन्द्रों की निगरानी रखी जायेगी.

पर्यवेक्षक रखेंगे नजर

चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन तथा पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी इलाके के पर्यवेक्षक अब्दुल हकीब होंगे. जबकि फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र के पर्यवेक्षक देवल कुमार घोष को बनाया गया है. पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक यह दोनों पर्यवेक्षक यहीं रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें