19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रतिभा निखारने की कोशिश

कोलकाता. लायंस क्लब द्वारा सुविधाओं से वंचित लगभग पचास बच्चों की प्रतिभा को एक साथ मंच पर लाने का सफलतम प्रयास , रंगारंग कार्यक्रम ‘धमाल ‘ को राज्य युवा केंद्र में आयोजित किया गया. लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पुष्पा अग्रवाल ने प्रदीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रधान अतिथि लघु उद्योग के चेयरमैन […]

कोलकाता. लायंस क्लब द्वारा सुविधाओं से वंचित लगभग पचास बच्चों की प्रतिभा को एक साथ मंच पर लाने का सफलतम प्रयास , रंगारंग कार्यक्रम ‘धमाल ‘ को राज्य युवा केंद्र में आयोजित किया गया. लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पुष्पा अग्रवाल ने प्रदीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

प्रधान अतिथि लघु उद्योग के चेयरमैन कर्नल एस बागची थे तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार विश्वंभर नेवर, वरिष्ठ पत्रकार गीतेश शर्मा, फेसेस के अध्यक्ष इमरान जाकी, इनकम टैक्स कमिश्नर अनिल कुमार पांडे, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रमा भाटिया थे. चयनकर्ताओं में मशहूर फैशन डिज़ाइनर भावना हिमानी, ओडिशी नृत्यांगना सुधा दत्त , कारपोरेट ट्रेनर एवं रंगकर्मी सायरा शाह हलीम, कहानीकार मीनू प्रवीण त्रिपाठी, कोरियोग्राफर शर्मिष्ठा चक्रवर्ती. बच्चों ने इस अवसर पर अपने नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन कर ये साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, जिसमें लगन, धैर्य, कठिन परिश्रम करने की क्षमता होगी, वही जिंदगी में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 74 वर्ष के वृद्ध रंजीत सिंह मल्होत्रा का बंजारा नृत्य था. उनके नृत्य प्रदर्शन ने साबित कर दिया की उम्र मात्र नंबर भर है. इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए.

शुभ्रा त्रिवेदी और वाग्मी त्रिवेदी के सुरीले नग्मों ने श्रोताओं को मुग्ध कर दिया. नृत्य प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा फैशन डिजायनर भावना हिमानी ने की. प्रथम पुरस्कार इत्ती सी हंसी, इत्ती सी ख़ुशी को मिला, द्वितीय पुरस्कार दो नृत्य समूह सुन साथिया तथा बेजुबान के बच्चों को दिया गया. तृतीय पुरस्कार गणेश वंदना को मिला. सर्वश्रेष्ठ परिधान का पुरस्कार आजा नाच ले के नृत्य समूह को मिला द्वितीय श्रेष्ठ परिधान का अवॉर्ड अभिषेक को मिला. कार्यक्रम का संचालन शकुन त्रिवेदी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें