सिलीगुड़ी. बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का एक दल उत्तर बंगाल की सीमा, कदमतला और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों के दौरे पर हैं. इस दल में दो अफसर, एक अफसर की पत्नी, एक शिक्षक और 25 छात्र शामिल हैं.
विश्वास बहाली कार्यक्रम के तहत ये लोग 14 से 17 सितंबर तक सिलीगुड़़ी और दार्जिलिंग का भ्रमण करेंगे. 17 सितंबर को बीएसएफ उत्तर बंगाल के आईजी से छात्र मुलाकात करेंगे. कदमतला स्थित बीएसएफ के सीमा मुख्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक में सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक आईजी के साथ फोटो सेशन भी होगा.