सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकटवर्ती शहर जलपाईगुड़ी में चाय नीलाम केंद्र के कायाकल्प की तैयारी कर ली गयी है. इस काम में सिलीगुड़ी के कई चाय व्यवसायी आगे आये हैं. उल्लेखनीय है कि चाय की आपूर्ति तथा क्रेताओं के कम होने के कारण जलपाईगुड़ी चाय नीलाम केंद्र की स्थिति इनदिनों बेहद खराब है. एक ओर जहां सिलीगुड़ी के चाय नीलाम केंद्र से हर वर्ष ही 1500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होता है, वही दूसरी ओर, चाय जलपाईगुड़ी चाय नीला केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है.
सिलीगुड़ी के प्रमुख चाय व्यवसायी राजीव जैन ने इस संबंध में बताया कि यहां के चाय व्यवसायी अब जलपाईगुड़ी केंद्र में भी चाय नीलामी में हिस्सा लेंगे. वह यहां गुड प्वाइंट टी प्राइवेट लिमिटेड के उद्घाटन समारोह के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यालय का उद्घाटन बाघ-बकरी समूह के चेयरमैन पियुष देसाई ने किया.
बाघ-बकरी समूह गुजरात की करीब एक हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर करनेवाली कंपनी है और यह कंपनी पैकेट चाय का उत्पादन करनेवाली देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. श्री देसाई ने इस मौके पर कहा कि वह अपनी कंपनी के लिए असम से काफी चाय खरीदते हैं. आने वाले दिनों में वह उत्तर बंगाल से अधिक से अधिक चाय खरीदने की कोशिश करेंगे. श्री देसाई ने आगे बताया कि चाय सभी वर्गो का एक प्रमुख पेय है. अमीर से लेकर गरीब तक सभी वर्गो के लिए चाय काफी महत्वपूर्ण है .
उन्होंने छोटे पैकेटों में बिकनेवाली चाय की कीमत कम करने की भी वकालत की. आज इस उद्घाटन समारोह में सिलीगुड़ी टी ऑक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन तथा समाजसेवी रामावतार बरेलिया, प्रमुख चाय व्यवसायी एसएम कुंभट, अनिल कुमार तिवारी, सोहित खंडेलवाल आदि भी उपस्थित थे.