17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने बापू की राह पर चलने की कसम खाई

सिलीगुड़ी: करो या मरो, भारत छोड़ों आंदोलन का नारा देने वाले, जालीम अंग्रेजों से बिना गोली -बारूद के भारत को आजाद करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मंगलवाल को पंजाबीपाड़, खालपाड़ा और प्रधान नगर शाखा में मनायी गयी. बच्चों ने बापू और बा का ड्रेस पहनकर बापू को याद किया. सत्य के पथ पर […]

सिलीगुड़ी: करो या मरो, भारत छोड़ों आंदोलन का नारा देने वाले, जालीम अंग्रेजों से बिना गोली -बारूद के भारत को आजाद करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मंगलवाल को पंजाबीपाड़, खालपाड़ा और प्रधान नगर शाखा में मनायी गयी.

बच्चों ने बापू और बा का ड्रेस पहनकर बापू को याद किया. सत्य के पथ पर चलने का संकल्प लिया. प्रधान नगर शाखा के प्राचार्य सोनू अग्रवाल ने बताया कि बापू बच्चों को बहुत प्यार करते थे. आज के बच्चों के उनके विषय में बताना आवश्यक है.

पंजाबी पाड़ा शाखा के निदेशक संदीप घोषाल ने कहा कि आंतक और हिंसा के युग में बापू का पथ आज भी अनुकरणीय है. खालपाड़ा शाखा की प्राचार्या शर्मिला मिमानी ने कहा कि बापू हमारे लिए आदर्श है. बापू के भारत में आज इतना भ्रष्टाचार है. ऐसे में हमें आज शपथ लेनी चाहिए कि हम सत्य पथ पर चले. उनकी प्राथर्ना में उनके महान व उदार ह्दय का परिचय मिलता है. जब वें कहते है-वैष्णव जन को तेने कहिए पीर पराई जाने रे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें