Advertisement
भूस्खलन से बिगड़ी स्थिति, दूसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी तथा सिक्किम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर सेतीखोला तथा इसके आसपास के इलाकों में भूस्खलन के बाद आज दूसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान सुबह से ही मलवा हटाने के काम में लगे हुए हैं. हालांकि […]
दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी तथा सिक्किम के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर सेतीखोला तथा इसके आसपास के इलाकों में भूस्खलन के बाद आज दूसरे दिन भी मलबा हटाने का काम जारी है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवान सुबह से ही मलवा हटाने के काम में लगे हुए हैं. हालांकि बीच-बीच में भूस्खलन की वजह से मलवा हटाने का काम प्रभावित हो रहा है.
कालीझोड़ा के निकट सेतीखोला में हुए इस भूस्खलन की वजह से कालिम्पोंग तथा सिक्किम का संपर्क सिलीगुड़ी से कट गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. काफी संख्या में पर्यटक भी वहां फंसे हुए हैं. बीआरओ तथा ग्रेफ के अधिकारियों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्र में लगातार रूक-रूककर बारिश हो रही है जिसकी वजह से मिट्टी तथा मलवे सड़क पर गिर रहे हैं.
कल रात को भी कई बार भूस्खलन हुआ. भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पूरी तरह से बंद है. सिलीगुड़ी से सिक्किम जाने वाली गाड़ियां वापस लौट आयी है. कालिम्पोंग जाने वाली गाड़ियों को मंगपंग होकर भेजा जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग के लाभा लोलेगांव होते हुए वाहनों की आवाजाही हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही मलवा हटाने का काम पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement