शहर में 250 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित
सिलीगुड़ी : शहर के 43 नंबर वार्ड स्थित गांधीनगर निवासी सद्दाम हुसैन (16 ) की मौत डेंगू की वजह से सोमवार की रात को उत्तर बंगाल क्लिनिक में हो गयी. सद्दाम को 4 सितंबर को इलाज के लिए भरती कराया गया था.
सद्दाम के पिता मोहम्मद सनोहर ने बताया कि रविवार को सद्दाम को छूट्टी मिलने की बात थी. पर उसे अचानक कुछ दिक्कत होना शुरू हुआ. वहां पर स्थित नर्स ने उसे एक इंजेक्शन दिया. उसके बाद मरीज की परेशानी और बढ़ गयी. देखते –देखते उसके शरीर में इन्फैक्शन फैल गया.
सोमवर की रात उसकी मौत हो गयी. सनोहर ने कहा है कि गलत इंजेक्शन की वजह से सद्दाम की मौत हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं सद्दाम के मामा भी डेंगू की शिकायत होने पर क्लिनिक में भरती हैं. डेंगू से गांधी नगर में यह पहली मौत सामने आयी है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना के बाद सीएमओ सुवीर भौमिक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.
डेंगू से पहली मौत वार्ड नंबर 42 के लिम्बू बस्ती में हुई थी. मृतक का नाम रौशनी माझी था. डेंगू की दूसरी शिकार रेखा छेत्री हुई थी. इस घटना के बाद 42 व 43 नंबर वार्ड की सफाई व्यवस्था की पोल खुली हैं. उक्त इलाके के में हर जगह गंदगी ही गंदगी फैली हुई है. इलाके से सफाई व्यवस्था कोसों दूर हैं.
इलाके के नालों में भी जल जमाव हुआ हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि 43 नंबर वार्ड की पार्षद रागिनी सिंह का इलाके में एक दम ध्यान नहीं हैं. वह इलाके की सफाई व्यवस्था हो या सड़क की मरम्मत की बात.
पूरा वार्ड ही बेहाल हैं. वहीं डेंगू के प्रकोप के संबंध में मंत्री गौतम देव का कहना है कि डेंगू प्रभावित इलाके में व्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया जा रहा हैं. इलाके के सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं.
वहीं 43 नंबर वार्ड की पार्षद रागिनी सिंह ने कहा कि इलाके की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा हैं. डेंगू का प्रकोप के बाद पूरे शहर में हर जगह सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं. नगर निगम के हर वार्ड में व्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा हैं.