सिलीगुड़ी: टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई छोटी पिकअप टाटा सुपरएस मिंट लांच करने की घोषणा की. शानदार प्रदर्शन, मजबूती, आराम, बेहतरीन सवारी और रखरखाव, स्टाइल एवं अपनी श्रेणी में सबसे कम लागत के अतुलनीय मेल वाला टाटा सुपरएस मिंट अपने मालिकों के लिए अधिकतम कमाई देने में सक्षम होगा. यह शहरी सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों तरह के परिवहन की जरूरतों को पूरा करेगा.
टाटा मोटर्स लिमिटेड के वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के कार्यकारी निदेशक श्री रवि पिशरोडी ने कहा कि इस पेशकश के जरिये टाटा मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए एक नया वाहन खंड सृजित किया है. यह अपनी श्रेणी में श्रेष्ठ ताकत, माइलेज और भार वहन क्षमता खासियतों के मेल के साथ ही कम समय में ही मुनाफे में आने और बेहतरीन माजिर्न की पेशकश करता है.

