25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़कंप: कालियाचक कॉलेज में फेंका गया बम, मुख्यमंत्री के पोस्टर पर सियाही फेंका

मालदा: छात्र संसद चुनाव के पहले कालियाचक कॉलेज परिसर फिर से आग बबुला हो उठा. आज कालियाचक कॉलेज में छात्र संसद चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक चल रही थी. इस दौरान कॉलेज में बम फेंके गये. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व सावित्री मित्र के […]

मालदा: छात्र संसद चुनाव के पहले कालियाचक कॉलेज परिसर फिर से आग बबुला हो उठा. आज कालियाचक कॉलेज में छात्र संसद चुनाव को लेकर कॉलेज प्रबंधन के साथ विभिन्न छात्र संगठनों की बैठक चल रही थी. इस दौरान कॉलेज में बम फेंके गये. साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री कृष्णोंदु चौधरी व सावित्री मित्र के पोस्टर पर सियाही छिड़क दी गयी.
इस घटना में तृणमूल छात्र परिषद व एसएफआइ ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए कालियाचक थाना से विराट पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा. उल्लेखनीय है कि आगामी 29 जनवरी को कालियाचक कॉलेज में छात्र संसद चुनाव है. नामांकन फॉर्म भरने की तिथि 16 जनवरी को है. नामांकन भरने के पहले आज कॉलेज प्रबंधन एसएफआइ, तृणमूल छात्र परिषद व छात्र परिषद समेत विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं को लेकर बैठक कर रहा था. बैठक केदौरान अचानक कॉलेज के गेट सामने बम विस्फोट हुआ. कॉलेज परिसर धुएं से भर गया.
अचानक सड़क सुनसान हो गयी. तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कृष्णोंदु चौधरी व सावित्री मित्र का पोस्टर कॉलेज के बाहर लगाया गया था. एसएफआइ के नेता व समर्थकों ने पोस्टरों पर सियाही छिड़क दिया. इसके खिलाफ आवाज उठाने पर एसएफआइ की ओर से बम फेंका गया. हालांकि बमबारी में कोई घायल नहीं हुआ है. तृणमूल छात्र परिषद के कालियाचक एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष तौफिक अहमद ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ कालियाचक थाना में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर, एसएफआइ के जिला सचिव अमित झा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के साथ मीटिंग के दौरान तृणमूल छात्र परिषद के कुछ समर्थकों ने बम विस्फोट किया.

उनलोगों ने अपनी ही पार्टी के मंत्रियों के पोस्टर पर सियाही फेंका और पोस्टर के नीचे एसएफआइ का नाम लिख दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद एक झूठी कहानी बनाने की कोशिश कर रही है. छात्र संसद चुनाव में हार निश्चित जान कर टीएमसीपी विभिन्न तरह के साजिश के जरिये एसएफआइ को रोकने की कोशिश कर रही है. इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया है. कालियाचक कॉलेज की प्राचार्य विजया मिश्र ने बताया कि छात्र संसद चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने को लेकर सभी छात्र संगठनों के साथ बैठक की गयी है. जो कुछ भी झमेला हुआ, कॉलेज के बाहर हुआ. इसलिए इस बारे में वह कुछ नहीं बता पायेंगी. पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि फिलहाल स्थिति शांत है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें