सिलीगुड़ी. तृणमूल युवा कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी व टीएमसी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी कल बुधवार को सिलीगुड़ी दौरे पर होंगे.
कल दोनों नेता स्थानीय बाघाजतीन पार्क में दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले आयोजित होनेवाले विराट सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दाजिर्लिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं.
श्री पाल ने कहा कि यह सम्मेलन बंगाल को सांप्रदायिकता की आग में झोंकनेवालों, विकास की गति में रोड़ा अटकानेवालों एवं अशांति फैलाने वालों के खिलाफ की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा, माकपा व कांग्रेस तीनों विरोधी पार्टियां एक हो गयी हैं और बंगाल में आतंक व हिंसा की राजनीति फैला रही है.