एसएसबी ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस को सौंपा
सुकिया थाना में मामला दर्ज, कोर्ट 25 फरवरी तक हिरासत में भेजा
दार्जिलिंग : भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के संदकफु में ड्रोन उड़ाने के आरोप में दस नेपाली नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नेपाली नागरिकों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 25 फरवरी तक न्यायिक हिरास्त में भेजा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नेपाली नागरिक सीमा क्षेत्र के संदकफु में ड्रोन उड़ा रहे थे. उसी दौरान एसएसबी के जवानों ने नेपाली नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और ड्रेन उड़ाने के लिए आवश्यक अनुमति पत्र मांगा. अनुमति पत्र नहीं दिखाये जाने के बाद एसएसबी ने दसों नेपाली नागरिकों को सुकिया थाना पुलिस को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज की.
गिरफ्तार लोगों में विज्ञान गौतम (झापा), विश्वास धिमिरे (झापा), निशल कार्की (झापा), गोविंद (झापा) एवं देवेंन्द्र सिताउला (बिरता मोड़), कमल सुबेदी (बिरता मोड़), दीपेन गौतम (बिरता मोड़), अनिमेश गौतम (झापा), साहार रिजाल (काठमांडू), कृष्ण सापकोटा (काठमांडु) शामिल है. सुकिया थाना पुलिस ने नेपाली नागरिकों के ड्रोन की जांच की, तो उसमें नेशनल पार्क की तस्वीरें मिली है.
इसलिये सुकिया थाना ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. नेपाल के इन 10 नागरिकों को बिना कागजात के ड्रोन उड़ाने, नेशनल पार्क की तस्वीर लेने आदि जैसे धाराओं के तहत मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने दसो आरोपियों को 25 फरवरी तक के लिये हिरासत में भेज दिया है. यह जानकारी सरकारी अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने दी.