दमभर धुलाई करने के बाद अपहरणकर्ताओं को पुलिस के हवाले किया
Advertisement
युवक का अपहरण करने आये थे, ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
दमभर धुलाई करने के बाद अपहरणकर्ताओं को पुलिस के हवाले किया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया रतुआ थाना क्षेत्र स्थित चांदमणि गांव की घटना मालदा : बंदूक की नोंक पर एक युवक का अपहरण करने पहुंचे तीन अपरहणकर्ताओं को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. गुरुवार की रात यह घटना रतुआ थाना के […]
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
रतुआ थाना क्षेत्र स्थित चांदमणि गांव की घटना
मालदा : बंदूक की नोंक पर एक युवक का अपहरण करने पहुंचे तीन अपरहणकर्ताओं को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया. गुरुवार की रात यह घटना रतुआ थाना के चांदमणी गांव में हुई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गये अपहरणकर्ताओं की बेधड़क पिटाई की. सूचना पाकर घटनास्थल पर रतुआ थाना की पुलिस पहुंची. शिकायत के आधार पर तीनों अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार उन्हें अदालत में पेशकर रिमांड की मांग की गयी.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि तीनों आरोपियों का नाम मोहम्मद अरजाउल हक (48), मोहम्मद फारिदुल हक (38) एवं मोहम्मद इब्राहिम (28) है. ये सभी कालियाचक थाना इलाके के निवासी बताये गये हैं. आरोपियों के पास से एक पाइपगन, दो राउंड कारतूस, एक चार चक्का गाड़ी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों को शुक्रवार को चांचल महकमा अदालत में पेश किया गया है. इनमें मोहम्मद इब्राहिम की चांचल पुलिस ने 10 दिनों का रिमांड मांगा है. पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि रतुआ 1 ब्लॉक के चांदपुर 2 ग्राम पंचायत के विकलपुर गांव का युवक मनिरूल हक पेशे से व्यवसायी है. वह गुरुवार रात बिकलपुर स्टैंड से घर लौट रहा था. अचानक एक चार चक्का गाड़ी लेकर कुछ बदमाशों ने उसका रास्ता रोका व उसके बंदूक दिखाकर उसे जबरदस्ती गाड़ी पर चढ़ाने लगा. इसपर मनिरूल हक के चिल्लाने से आसपास के लोग वहां पहुंच गये तो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन ग्रामीणों ने अपहरणकारियों को हथियार समेत पकड़ लिया.
हालांकि घटना में दो और लोग अंधेरे का फायदा उठाते हुये भागने में कामयाब हो गये. घटना से पूरे इलाके में हलचल शुरू हो गया. पुलिस ने रतुआ थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही एक पाइपगन, दो कारतूस एवं गाड़ी को जब्त कर लिया. शुक्रवार को आरोपियों को महकमा अदालत में पेश किया गया.
पुलिस ने बताया कि किसी आर्थिक लेन देने के कारण व्यवसायी का अपहरण किया जा रहा था. ग्रामीणों की तत्परता से तीनों अपहरणकारी पकड़े गये हैं. हालांकि पीड़ित युवक ने इसबारे में पुलिस को कुछ साफ तौर पर नहीं बताया है. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है. आरोपियों से पूछताछ के लिए चांचल महकमा अदालत के माध्यम से पुलिस रिमांड पर लेने की अपील रतुआ थाना पुलिस ने की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement