बालुरघाट : फरवरी से ही हावड़ा-बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन के बजाय पांच दिन चलेगी. इसके लिए बालुरघाटवासियों ने स्थानीय सांसद की भूमिका की प्रशंसा की है. हालांकि रेलवे विभाग के अंतिम फैसले का सभी को इंतजार है.जानकारी मिली है कि स्थानीय निवासियों की यह लंबे समय से मांग थी की हावड़ा-बालुरघाट एक्सप्रेस को सप्ताह में पांच दिन चलायी जाये. इस मांग के महत्व को देखते हुए सांसद सुकांत मजूमदार ने रेलमंत्री से बातचीत की.
सांसद ने रेलवे विभाग से पत्र मिलने का दावा करते हुए जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में पांच दिन शुरू करने का दावा किया था. जानकारी मिली है कि ईस्टर्न रेलवे के हावड़ा डिवीजन से एक रेक उत्तर-पूर्व रेलवे डिवीजन के कटिहार में भेजा गया है.
सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि फरवरी 2020 से हावड़ा बालुरघाट ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. यह ट्रेन ईस्टर्न एवं एनएफआर दो जोन में चलती है. उन्होंने बताया कि फ्रिक्वेंसी बढ़ाने से लेकर रैक प्वाइंट के लिए रेलवे बोर्ड का आदेश मिल चुका है. ईस्टर्न रेलवे से उन्हें बताया गया है कि रेक की व्यवस्था की गयी है. अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है.