कूचबिहार : पिछले डेढ़ साल से न्यू कूचबिहार इलाके में सिर्फ 10 रुपये में दाल, भात, सब्जी व अचार खिला रहें हैं दीप्तेश सेन. उनकी इस पहल को साधुवाद देते हुए कूचबिहार के विशिष्ट समाजसेवी श्रीचांद जैन ने दिप्तेश को एक टेंपो गाड़ी प्रदान कर सहयोग किया.
बुधवार को भी लगभग 45 लोगों ने 10 रुपये में पेटभर भोजन किया. दीप्तेश के काउंटर उद्घाटन कार्यक्रम में कूचबिहार के सदर महकमाशासक संजय पाल, समाजसेवी सहित अन्य उपस्थित थे. दिप्तेश सेन ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न स्तर के मजबूर व बीमार लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं.
मरीज के परिजनों को 10 रुपये में भोजन मिलने पर उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी. यह सोंच के साथ शहर के अस्पताल चौपथी इलाके में नया काउंटर खोला गया. यहां सोम से शुक्रवार तक दोपहर 2 बजे से लेकर 3 बजे तक भोजन मिलेगा. उसने बताया कि श्रीचांद जैन ने एक टेंपो देकर सहयोग किया है.