21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी एकल नाट्य प्रतियोगिता शुरू

दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के कुल नौ समूह लेंगे हिस्सा आदिवासी विकास मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने किया शुभारंभ कालचीनी : पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में 25वां राज्यस्तरीय आदिवासी एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित रवि भानु बिरसा भवन में किया गया. […]

दो दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के कुल नौ समूह लेंगे हिस्सा

आदिवासी विकास मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने किया शुभारंभ

कालचीनी : पश्चिम बंगाल सरकार के आदिवासी विकास विभाग के तत्वावधान में 25वां राज्यस्तरीय आदिवासी एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित रवि भानु बिरसा भवन में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन आदिवासी विकास मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने फीता काटकर किया. इस दौरान अलीपुरदुआर के जिला शासक सुरेंद्र कुमार मीना, जिला परिषद की सभाधिपति शीला दास सरकार, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की, जिला व ब्लॉक प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी समेत अन्य नेतृत्वगण उपस्थित रहे.

वहीं दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में राज्य के पुरुलिया, मेदनीपुर, बांकुरा, बीरभूम समेत विभिन्न जिले से आये हुए आदिवासी शिल्पियों ने हिस्सा लिया जो अपनी अपनी भाषाओं में अपने निर्मित नाटक पेश करेंगे. अलीपुरदुआर के जिला शासक सुरेंद्र कुमार मीना ने कहा कि इस तरह के अनुष्ठान से आदिवासीयों के कला और संस्कृति को बनाये रखने में सहायता होंगी.

इस विषय पर कार्यक्रम में पहुंचे पश्चिम बंगाल के आदिवासी विकास विभाग के मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उद्देश्य से हम अपने आदिवासी भाई-बहनों को लेकर अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी में 25वां राज्यस्तरीय एकल आदिवासी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिनमें हिस्सा लेने राज्य के विभिन्न हिस्सों से कुल नौ समूह आये हैं. ये समूह अपनी-अपनी भाषाओं में अपने बनाये नाटकों को प्रस्तुत करेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि ट्राइबल व विभिन्न जनजातियों के संस्कृतियों को पुर्नजीवित करना. क्योंकि हमारे भारतवर्ष के आदि निवासी हैं और इनकी ही संस्कृति वर्तमान में लुप्त के कगार पर आ गई हैं.

जिसको बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने आदिवासी विभाग को यह दायित्व सौपा हैं. कार्यक्रम में राज्य भूमि व भूमि राजस्व सुधार व पुर्नवास विभाग के चेयरमैन मृदुल गौस्वामी, कालचीनी के बीडीओ भूषण शेरपा, कालचीनी पंचायत समिति के सभापति अरुणा परियर, सह सभापति प्राभात मुखर्जी समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें