पूर्वोत्तर सीमा रेलवे
Advertisement
ड्यूटी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए चौदह रेलवे कर्मचारी पुरस्कृत
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे महाप्रबंधक संजीव राय ने सभी कर्मचारियों को तीन हजार नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र सौंपा सिलीगुड़ी : पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर महीने में अपनी ड्यूटी के दौरान विशेष समर्पण तथा सजगता दिखाने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल के विभिन्न मंडलों के चौदह रेलवे कर्मचारियों को मालीगांव में 31 दिसम्बर 2019 को आयोजित […]
महाप्रबंधक संजीव राय ने सभी कर्मचारियों को तीन हजार नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र सौंपा
सिलीगुड़ी : पिछले साल नवम्बर-दिसम्बर महीने में अपनी ड्यूटी के दौरान विशेष समर्पण तथा सजगता दिखाने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल के विभिन्न मंडलों के चौदह रेलवे कर्मचारियों को मालीगांव में 31 दिसम्बर 2019 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार ग्रहण करने वालों में गीता देवी- पोर्टर/सोनैली, अशोक हरी- टेक्निशियन/न्यू जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर के अशोक कुमार मुर्मू- ड्राइवर तथा अभिषेक कुमार-वरिष्ठ सहायक चालक, विंसेंट गयारी, सीनियर.
टेक्निशियन/सीएंडडब्ल्यू/न्यू बोंगाईगांव, छायागांव के श्री जन्मेजय नाथ- ट्रैक मेंटेनर तथा सपन ज्योति वैश्य- ट्रैक मेंटेनर, दीपंकर सरकार- ट्रैक मेंटेनर/ग्वालपाड़ा, लामडिंग के आर. के. बरनवाल- ड्राइवर, ऋषिकेश मीना- वरिष्ठ सहायक चालक तथा के. बी. सिंह, सीनियर. गुड्स गार्ड, मरियानी के पुतुल गोगई- ड्राइवर, जे. एस. पी. यादव-सहायक चालक तथा रुपक कुमार-सीनि. गुड्स गार्ड शामिल हैं.
गीता देवी की नजर 18 नवम्बर को अपनी ड्यूटी करते समय ट्रेन सं. 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के एक कोच से निकलते हुए धुआं पर पड़ी. उनकी सूचना पर ट्रेन को सालमारी स्टेशन पर नियंत्रित कर उसकी त्रुटि में सुधार किया गया. उनकी इस सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना टाली जा सकी. अशोक हरी ने 20 नवम्बर को ट्रेन परीक्षण ड्यूटी करते समय ट्रेन सं. 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की एक कोच की क्वायल स्प्रिंग को टूटा हुआ पाया. तुरंत उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया एवं उनकी इस सतर्कता से एक संभावित दुर्घटना टल गई.
अशोक कुमार मुर्मू एवं अभिषेक कुमार 11 नवम्बर को ट्रेन सं. 75741 सिलीगुड़ी-धुबरी डेमू पर कार्य करते समय उनकी नजर चालसा एवं नक्सलबाड़ी स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर खड़े एक हाथी पर पड़ी. उन्होंने आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल कर ट्रेन को ठीक हाथी के करीब रोक दिया. इस सजगता के कारण हाथी की जान बचने व दुर्घटना होने से बच गया.
विंसेंट गयारी 1 नवम्बर को कोच का परीक्षण करते हुए ट्रेन सं. 12346 सरायघाट एक्सप्रेस की एक कोच में टूटा हुई स्प्रिंग पाया. उसमें सुधार कर ट्रेन को रवाना किया गया. उनकी इस सजगता एवं बुद्धिमानी के कारण एक संभावित दुर्घटना टाली जा सकी. जन्मेजय नाथ की नजर 28 नवम्बर को रात्रिकालीन गश्ती ड्यूटी करते समय मिर्जा एवं छायागांव के बीच वेल्ड रेल की दरार पर पड़ी. ट्रैक की आपातकालीन मरम्मत की गई एवं ट्रेन सं. 15818 सिलघाट टाउन-धुबरी राज्य रानी एक्सप्रेस की गति को धीमा कर पास कराया गया.
सपन ज्योति वैश्य 25 नवम्बर को कीमैन के रूप में कार्य करते समय बामुनीगांव एवं बोको के बीच उनकी नजर वेल्ड की त्रुटि पर पड़ी. उस समय ट्रेन सं. 12346 सरायघाट एक्सप्रेस आ रही थी. उन्होंने अविलम्ब ट्रैक को संरक्षित किया. ट्रेन रोक कर आवश्यक मरम्मत के बाद धीमी गति से पार कराया गया.
दीपंकर सरकार 7 नवम्बर को गश्त लगाने की ड्यूटी कर रहे थे. उस दौरान उनकी नजर अमजोंगा तथा दुधनोई स्टेशन के बीच पटरी पर एक दरार पर पड़ी. उस वक्त ट्रेन सं. 13247 कामाख्या-राजेन्द्र नगर टर्मिनल कैपिटल एक्सप्रेस आ रही थी. उन्होंने अविलम्ब लाल हैंड सिग्नल दिखा कर ट्रेन रोक दिया और संभावित दुर्घटना को टाल दिया.
आर. के. बनरवाल, ऋषिकेश मीना तथा के. बी. सिंह को 12 तथा 13 दिसम्बर को गुवाहाटी से लामडिंग तक अप पैसेंजर स्पेशल के लिए अप एडवांस्ड पॉयलटों के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किया गया था. उन्होंने जन आंदोलन के कारण क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के बावजूद अपनी ड्यूटी सावधानी व सतर्कता से निभाई.
पुतुल गोगई, जे.एस.पी. यादव तथा रुपक कुमार को 14 दिसम्बर को डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करने वाली पहली ट्रेन के रूप में ट्रेन सं. 15955 ब्रह्मपुत्र मेल वाया डिब्रुगढ़-मोरनहाट पर कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया था. उन्होंने जन आंदोलन के कारण क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के बावजूद अपनी ड्यूटी सावधानी व सतर्कता से निभाई. इन सराहनीय सेवाओं के लिए सभी 14 कर्मचारियों को पू. सी. रेल के महाप्रबंधक द्वारा तीन हजार नकद पुरस्कार के साथ प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement