27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए पर भ्रम फैला रही तृणमूल

भाजपा नेता ने कहा : केंद्रीय नागरिकता संशोधन कानून में कहीं भी नागरिकता छीनने की बात नहीं मालदा : नागरिकता संशाधन कानून और एनआरसी को लेकर मचे घमासान के बीच प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने आरोप लगाया है कि तृणमूल नेतृत्व इस मुद्दे पर देश में भ्रम फैला रहा है. केंद्रीय नागरिकता […]

भाजपा नेता ने कहा : केंद्रीय नागरिकता संशोधन कानून में कहीं भी नागरिकता छीनने की बात नहीं

मालदा : नागरिकता संशाधन कानून और एनआरसी को लेकर मचे घमासान के बीच प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने आरोप लगाया है कि तृणमूल नेतृत्व इस मुद्दे पर देश में भ्रम फैला रहा है.
केंद्रीय नागरिकता संशोधन कानून में कहीं भी किसी की नागरिकता छीनने की बात नहीं है. यह तो नागरिकता देने की बात है. शुक्रवार की शाम को मालदा में भाजपा की एक सांगठनिक सभा के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मुकुल राय ने उक्त मंतव्य किया. इसी रोज प्रेस वार्ता से पहले भाजपा की एक सांगठनिक सभा भी हुई जिसमें इस मुद्दे को लेकर नेताओं से जनता के बीच जाने के लिये कहा गया है.
आज की सभा में मौजूद रहे भाजपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य और पश्चिमबंग के पर्यवेक्षक अरविंद मेनन, मुकुल राय, उत्तर मालदा से सांसद खगेन मुर्मू, बालुरघाट से सांसद सुकांत मजुमदार के अलावा उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर के जिलाध्यक्ष ओर मंडल कमेटियों के अध्यक्ष. आज चार घंटे तक चली बैठक में सीएए को लेकर प्रचार के लिये नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सभी स्तर के लोगों के पास जाने की बात कही गयी है.
प्रेस वार्ता में मुकुल राय ने कहा कि तृणमूल के नेता आंदोलन को लेकर सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. लोगों के सामने इस मुद्दे की गलत तरीके से व्याख्या की जा रही है. नेताओं को घर घर जाकर इस कानून की सही व्याख्या करने के लिये कहा गया है ताकि लोगों की गलतफहमी दूर हो.
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रुप से कह दिया है कि एनआरसी को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई चर्चा नहीं है. एक प्रश्न के उत्तर में मुकुल राय ने कहा कि नगरपालिका चुनाव राज्य सरकार की देखरेख में होता है. अगर वह चुनाव आयोग की देखरेख में हो तो तृणमूल को एक भी नगरपालिका और नगर निगम पर कब्जा नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें