कालचीनी : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कालचीनी ब्लॉक यूनिट के तत्वधान में अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी चौपती इलाके में जयपाल सिंह मुंडा की जयंती भव्य रूप से मनायी गयी. इस मौके पर जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष प्रकाश लोहार, सचिव अमल चीक बड़ाईक, प्राण सुरीन, सुबोध कांत राणा, अमर टोप्पो आदि उपस्थित रहे. आयोजन कमेटी की ओर से अमल चिक बड़ाईक और प्राण सुरीन ने बताया कि आज हम अपने महान विभूति जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं.
उनको नमन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे एवं उनके नेतृत्व में ही झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आन्दोलन हुआ. इसके अलावे वे आदिवासीयों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किये हैं.