सिलीगुड़ी : पहाड़ पर एकबार फिर बर्फबारी की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार भोर से ही दार्जिलिंग-सिक्किम के विभिन्न पार्वत्य इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
Advertisement
पहाड़ पर फिर हो सकती है बर्फबारी
सिलीगुड़ी : पहाड़ पर एकबार फिर बर्फबारी की आशंका व्यक्त की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार भोर से ही दार्जिलिंग-सिक्किम के विभिन्न पार्वत्य इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि मैदान के […]
पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्र में भी ठिठुरन बढ़ सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि मैदान के कई इलाकों में भारी बारिश, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. साथ ही तेज शीत लहर चलने का भी अनुमान है.
क्या कहना है मौसम विभाग का
सिक्किम मौसम विभाग के अधिकारी गोपीनाथ राहा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि वायु में पश्चिम दबाव बनने के कारण पहाड़ पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा. मौसम विभाग से मिले तापमान के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री मापी गयी है.
शुक्रवार को पारा लुढ़कर अधिकतम तापमान 18 डिग्री न्यूनतम 13 डिग्री, शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री न्यूनतम 13 डिग्री, रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है.
शुक्रवार को पारा लुढ़कने के साथ-साथ ठिठुरन भी बढ़ेगी. बारिश 50 प्रतिशत, नमी 70 प्रतिशत और हवा आठ किमी प्रति घंटा के साथ चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार तक बारिश रहने और मौसम के बिगड़े रहने की आशंका जतायी है. सोमवार से धूप-छांव के साथ मौसम में सुधार होने की पुष्टि की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement