सिलीगुड़ी : नाबालिग छात्रा युवती के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उसके पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक का नाम कानू पाल (32) बताया गया है. यह घटना बुधवार को सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के विधान नगर इलाके में घटी. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान नगर इलाके में रहने वाली 15 वर्षीया छात्रा नये साल के उपलक्ष्य में परिवारवालों के साथ घर की छत पर पिकनिक मना रही थी.
उसी वक्त छात्रा की मां ने उसे घर के रसोई से मसाला लाने के लिए नीचे भेजा. आरोप है कि इसी दौरान छात्रा को अकेला देख कर आरोपी युवक अश्लील हरकते करने लगा. छात्रा के अचानक से चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार वाले नीचे उतरे. परिवार वालों को आता देख आरोपी युवक वहां से फरार हो गया.
जिसके बाद छात्रा ने पूरी घटना परिवार वालों को दी. इस घटना के बाद बुधवार रात को ही परिवार वालों ने विधान नगर थाना पुलिस के पास आरोपी कानू पाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही विधान नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार आरोपी को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.