मदारीहाट : मदारीहाट के रवींद्रनगर इलाके में दिन दहाड़े एक युवक की पड़ोसी ने हत्या कर दी. मृत युवक का नाम जीवन साहा (29) है. ग्र्रामीणों ने बताया कि सुबह मदारीहाट के रवींद्रनगर रेल गेट के पास जीवन साहा को उसका पड़ोसी युवक तापस साहा (24) ने तेज हथियार से वार कर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि किसी पुराने विवाद को लेकर हत्या हुई होगी. गुरुवार दिन के लगभग 11 बजे मदारीहाट रेलगेट इलाके के चाय की दुकान पर जीवन साहा बैठा था.
अचानक वहां तापस साहा भुजाली लेकर पहुंचा व जीवन पर वार कर दिया. जीवन भागकर चाय दुकानदार के घर की ओर भागा. लेकिन तापस वहां भी उसके पीछे पीछे पहुंचा व लगातार वार कर जीवन को मार डाला. घटनास्थल पर मदाहीहाट थाना पुलिस पहुंची. हत्यारे युवक ने खुद ही मदारीहाट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.