21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड ‘उत्सव’ में महिलाओं व बच्चों ने दिखाये हुनर

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग और आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल के पहल पर वार्ड कमेटी के बैनर तले आयोजित वार्ड ‘उत्सव’ के तीसरे दिन रविवार को दिनभर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं व नन्हें-मुन्नों ने अपने हुनर दिखाये. नॉन गैस कुकिंग प्रतियोगिता […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग और आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल के पहल पर वार्ड कमेटी के बैनर तले आयोजित वार्ड ‘उत्सव’ के तीसरे दिन रविवार को दिनभर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं व नन्हें-मुन्नों ने अपने हुनर दिखाये. नॉन गैस कुकिंग प्रतियोगिता में कई तरह के लजीज व्यंजन बनाकर प्रतिभागी महिलाओं व युवतियों ने वाहवाही लूटी.

वहीं चित्रांकन प्रतियोगिता में नन्हें चित्रकारों ने कैनवस पर अपने सपनों को उकेर व रंग भर कर सबों को आश्चर्यचकित कर दिया. लेखन प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शिरकत किया. जूडो में भी नन्हें कराटेबाजों ने प्रशिक्षक अमित भगत की अगुआई में खूब हाथ-पैर चलाकर दमखम दिखाया.
नॉन गैस कुकिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली की जज मधु झंवर, श्वेता गोयल, बबिता गोयल व अनिता गोयल ने सभी मापदंडों को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता करवायी. शाम को नृत्य-संगीत प्रतियोगिता में भी नन्हें व उभरते डांसरों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन कर वार्डवासियों का खूब मनोरंजन किया.
मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे सैकड़ों मरीज: वार्ड ‘उत्सव’ में आयोजक कमेटी और आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (एटीडीसी) के संयुक्त बैनर तले गांधी मैदानि में ही फ्री मैगा हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया.
एटीडीसी के विभिन्न रोज विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रिंस पारख, जनरल फिजिशियन डॉ बिपुल बरादिया व डॉ पीके बनथिया, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रतिभा जैन पारख, न्यूरोलोजिस्ट पेडीयेट्रिक डॉ जीवन सिलवाल, गायनो डॉ कल्याणी, ऑर्थो डॉ भूनेश मोहपाल, यूरोलोजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार सिंह व पैडियेट्रिक सर्जन डॉ कौशिक लाहिड़ी ने सैकड़ों मरीजों का नि:स्वार्थ भाव से स्वास्थ्य जांच की.
वार्ड कमेटी के सचिव सीताराम डालमिया ने बताया कि मरीजों के साथ-साथ एटीडीसी के तकनिशियनों की टीम द्वारा सैकड़ों लोगों का ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुपिंग, हीमोग्लोबिन, इसीजी, ब्लड प्रेशर व वेट मेजरमेंट की भी जांच की गयी. वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल ने कहा कि सोमवार को गांधी मैदान में ही धार्मिक संस्था प्रेम करो कृष्णा परिवार के भजन गायकों की टीम द्वारा रंगारंग भजन-संध्या का आयोजन किया जायेगा.
दिनभर चले कार्यक्रमों को सफल बनाने में वार्ड कमेटी से जुड़े पंकज गुप्ता, वीणा मोर, मनोज पटोदिया, सज्जन अग्रवाल, भवेश सरावगी, अजीत मिश्रा, हरि किशन सोनी, मंजुली सराफ, कविता सिंहानिया, खुशबू पटोदिया, सीखा राठी, रीचा अग्रवाल के अलावा अन्य सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें