27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय डेस्टीनेशन कर्सियांग पर्यटन उत्सव का समापन

कर्सियांग : कर्सियांग पर्यटन व सामाजिक विकास समिति (कर्सियांग टूरिज़्म एंड सोशल डेवेलपमेंट सोसाइटी) व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से कर्सियांग में आयोजित तीन दिवसीय डेस्टीनेशन कर्सियांग -2020 पर्यटन उत्सव का समापन किया गया. कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में आयोजित इस पर्यटन उत्सव के समापन के दिन रविवार को विविध […]

कर्सियांग : कर्सियांग पर्यटन व सामाजिक विकास समिति (कर्सियांग टूरिज़्म एंड सोशल डेवेलपमेंट सोसाइटी) व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से कर्सियांग में आयोजित तीन दिवसीय डेस्टीनेशन कर्सियांग -2020 पर्यटन उत्सव का समापन किया गया.

कर्सियांग के मंटिवियट खेल मैदान में आयोजित इस पर्यटन उत्सव के समापन के दिन रविवार को विविध कार्यक्रम संपन्न किया गया. कार्यक्रम के तहत चुंगी प्रतियोगिता, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत विविध कलाकारों द्वारा नेपाली लोकनृत्य आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में रैप बैटल, आनलाईन गेमिंग, विडिओ ग्राफर के लिए फ्लैस मैब, फैशन शो व तंबोला खेल भी समावेश किया गया था.
समापन कार्यक्रम के दौरान विविध कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के तहत लाइव बैंड्स प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. उत्सव में आयोजित विविध प्रतियोगितात्मक कार्यक्रमों में सफलता अर्जन करनेवालों को समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कर्सियांग महकमा शासक देवाशीष चट्टोपाध्याय, अन्य अतिथियों में गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी अध्यक्ष किशोर थापा, युवा मोर्चा कर्सियांग महकमा कमेटी अध्यक्ष पेमेन्द्र गुरूंग आदि उपस्थित थे. पर्यटन उत्सव के समापन दिन के कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने के लिए भी मंटिवियट खेल मैदान में इस क्षेत्र के विविध इलाकों से आये लोगों की भीड़ जमी थी.
रविवार भी कर्सियांग क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद लोगों ने इस उत्सव में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव को प्रदूषण मुक्त यानि पर्यावरण को असर नहीं पहुंचानेवाला बनाया गया था. उत्सव में प्लास्टिक से निर्मित किसी भी चीज का प्रयोग नहीं किया गया था. कर्सियांग क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से इस तीन दिवसीय पर्यटन उत्सव का आयोजन किया गया था.
गौरतलब है कि कर्सियांग क्षेत्र के विविध इलाकों में देशी -विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करनेवाला कई पर्यटन स्थल है, परंतु कर्सियांग आजतक पर्यटन के मानचित्र से वंचित है. कर्सियांग को पर्यटन के मानचित्र में अंतर्भुक्त करने के लिए जीटीए की ओर से प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें