11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता फिर लागू होगा एनआरसी: मनोज तिग्गा

बिन्नागुड़ी : बिन्नागुड़ी नालंदा शिशु निकेतन प्राइमरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की बिन्नागुड़ी-सकवाझोड़ा मंडल कमेटी के नेतृत्व में एक विशेष सभा आयोजित की गयी. दोपहर 11:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चली इस बैठक में जलपाईगुड़ी जिले के सभापति एवं मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज तिग्गा, जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बप्पी गोस्वामी, धूपगुड़ी […]

बिन्नागुड़ी : बिन्नागुड़ी नालंदा शिशु निकेतन प्राइमरी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की बिन्नागुड़ी-सकवाझोड़ा मंडल कमेटी के नेतृत्व में एक विशेष सभा आयोजित की गयी. दोपहर 11:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चली इस बैठक में जलपाईगुड़ी जिले के सभापति एवं मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज तिग्गा, जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बप्पी गोस्वामी, धूपगुड़ी उत्तर-पूर्व बिन्नागुड़ी सकवाझोड़ा मंडल कमेटी के अध्यक्ष उमेश यादव, बानरहाट मंडल कमेटी के सचिव दीपक नंदी एवं जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के सचिव अरुण लामा, उपसभापति मनोज भुजेल, जिला सदस्य भाजपा श्रमिक नेता घुरन उरांव, संजीत गुरुंग, बीजेएमकीयू श्रमिक संगठन के जलपाईगुड़ी जिला महासचिव राजेश बरुआ, युवा मोर्चा के राहुल उरांव, अरविंद महतो, अमर लामा आदि उपस्थित थे.

यह कार्यक्रम जलपाईगुड़ी जिला भाजपा के नये अध्यक्ष के सम्मान में आयोजित किया गया था. नए अध्यक्ष उमेश यादव को पुनः चुने जाने पर बधाई दी गयी. सीएबी के ऊपर लोगों को जागरूक करने पर भी बैठक में विचार हुआ. बैठक के दौरान विधायक मनोज तिग्गा ने नागरिक संशोधन बिल पर सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी.
विधायक श्री तिग्गा ने कहा कि एनआरसी भाजपा के लिए अभी कोई मुद्दा नहीं है. एनआरसी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार पूरे देश में लागू होगी. उन्होंने कहा कि सीएबी के माध्यम से सभी शरणार्थियों को पहले नागरिकता दी जायेगी. उसके बाद एनआरसी पूरे देश में लागू होगी.
एनआरसी देश की जनसंख्या को गिनती करने का एक कानून है. जिस पर किसी को विवाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन पर विरोधी दल भारत के मूल मुसलमानों को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए. हिंसा का रास्ता ठीक नहीं है. राज सरकार हिंसा को बढ़ावा दे रही है.
राज सरकार के पास राजनीति करने के लिए अब कोई मुद्दा नहीं है. ग्राम पंचायत कार्यालय से लेके जिला परिषद तक का सिर्फ कागजों में विकास हुआ है. सभी जगह जमकर लूट और घोटाले हुए हैं. इसलिए राज सरकार अभी ही हिंसा की राजनीति अपनाने से बाज नहीं आ रही है, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
सीएए के खिलाफ ऑल डेवलपमेंट बोर्ड ने निकाली रैली
दार्जिलिंग. नागरिक संशोधन एक्ट और एनआरसी के विरोध में ऑल डेवलपमेंट बोर्ड ने मौन रैली निकाली. रैली शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू होकर शहर के गोयनका रोड, चौक बाजार होते हुए जज बाजार होकर चौरस्ता पहुंचा है.
विरोध रैली में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित विकास बोर्ड के चेयरमैन एंव सदस्य के साथ आम लोगों ने भी भाग लिया. पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिम बंगाल भुटिया कल्चलर डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पाल्देन भोटिया ने कहा कि एनआरसी और सीएए जन जातियों के लिये सबसे बड़ा खतरा है.
ऐसे दस्तावेज सरकार मांग रही है जो हमलोगों के लिए सम्भव नहीं है. क्योंकि हम लोग जनजाति है. सीएए ने देश की एकता को धर्म के नाम पर विभाजित कर करती है. दूसरी ओर गोजमुमो विनय गुट और दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने जिलापाल कार्यलय के आगे धरना प्रदर्शन जारी रखा है.
एनआरसी-सीएए के विरोध में निकाला जुलूस
कालचीनी. एनआरसी व कैब के विरोध में कालचीनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विशाल रैली निकाली गई. रविवार को रैली कालचीनी थाना मैदान से प्रारंभ होकर कारगिल चौक नीमति मोड़, पांच मौड़ जैसे विभिन्न इलाकों से होते हुए हैमिल्टनगंज पहुंची.
रैली में अलीपुरद्वार जिला तृणमूल नेता व अलीपुरद्वार जिला परिषद के मेंटर मोहन शर्मा, तृणमूल कालचीनी ब्लॉक सभापति असीम मजूमदार, इसके अलावे तृणमूल कांग्रेस के अन्य-अन्य नेता समेत पूरे ब्लॉक के लगभग हजारों की तादात में तृणमूल समर्थक शामिल थे. इस दौरान रैली में एनआरसी-कैब विरोधी नारे लगाए गये.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel