मालदा : शहर के एक शॉपिंग मॉल से प्लास्टिक का चावल मिलने की शिकायत मिली है जिसके बाद नगरपालिका और प्रशासन के कान खड़े हो गये हैं. यह घटना इंगलिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र के 15 नंबर वार्ड में हुई है. गुरुवार की सुबह जब महंगी दर से खरीदे गये चावल को चूल्हे पर पकाया गया तो उसमें से जली हुई प्लास्टिक की गंध मिली. ग्राहक का आरोप है कि आधा जले चावल का भात सख्त हो जा रहा है. इसके बाद ही परिवारवालों को संदेह हुआ.
इस संबंध में 15 नंबर वार्ड के निवासी ग्राहक सुप्रिय सरकार और उनके परिवार ने नगरपालिका प्रशासन के समक्ष लिखित रुप से शिकायत दर्ज करायी है. प्लास्टिक के चावल की खबर से शहर में सनसनी है. इंगलिशबाजार नगरपालिका ने पूरे मामले की गहन जांच के लिये भरोसा दिया है. वहीं, मालदा मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पक्ष से कहा गया है. शिकायत गंभीर है जिसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिये.
शहर के विनय सरकार रोड संलग्न 15 नंबर वार्ड के निवासी सुप्रिय सरकार ने बताया कि उन्होंने शहर के एक शॉपिंग मॉल से 125 रुपये की दर से 25 किलो पैकेट वाला चावल खरीदा था. जब चावल पकाया जा रहा था उस समय उसमें से जली हुई प्लास्टिक की गंध आने लगी. चावल पक जाने के बाद वह गेंद की तरह बन गया जिसे जमीन पर गिराने से वह गेंद की तरह उछलने लगा.
इसी से प्लास्टिक के चावल की पुष्टि होती है. यह एक गंभीर मामला है. ऐसा चावल लोग खायेंगे तो बीमार पड़कर मर भी सकते हैं. इसको लेकर नगरपालिका के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है. मालदा मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव जयंत कुंडू ने बताया कि संगठन का मानना है कि ऐसा काम न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि अनैतिक है जिसकी संगठन कतई इजाजत नहीं देता. इस मामले की गहन जांच होनी चाहिये और जो भी दोषी पाये जायें उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये.