प्ले कार्ड हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जताया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन
दार्जिलिंग : केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन बिल को राज्यसभा में पेश किये जाने के बाद बबाल बढ़ता ही जा रहा है. इस बिल के विरोध में गोजमुमो (विनय गुट) भी अब खुलकर मैदान में उतरने की तैयारी में है. बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल वापस करने की मांग को लेकर गोजमुमो अध्यक्ष एवं जीटीए वीओए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग ने आंदोलन की चेतावनी भी दे दी.
श्री तामांग ने कहा है कि नागरिक संशोधन बिल को वापस नहीं किया गया तो पहाड़ से तराई व डुआर्स में उग्र आंदोलन होगा. नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ गोजमुमो (विनय गुट) और दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. आयोजित विरोध प्रदर्शन में गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग स्वयं मौजूद रहे. जबकि अन्य नेताओं में हिल तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया, एनबी खवास आदि भी उपस्थित रहे.
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कार्यालय के सामने गोजमुमो विनय गुट और हिल तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने नागरिक संशोधन बिल के विरोध में प्ले कार्ड लेकर जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में पारित हुआ तो पहाड़ से लेकर तराई-डुआर्स भी उग्र होने की चेतावनी दी. उन्होने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है, जो ठीक नहीं है और यह देशवासियों के लिए खतरा है.
गोजमुमो विनय गुट की ओर से 11 दिसंबर से लेकर 18 दिसम्बर तक बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं 19 दिसम्बर को शहर में एक रैली स्टेशन से निकाला जायेगा. यह रैली बाद में जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपेगा. 20 दिसम्बर को गोजमुमो अध्यक्ष विनय तामांग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्रचार करने की जानकारी अध्यक्ष तामांग ने दी है. इसके बावजूद भी केंद्र की भाजपा सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया तो 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक केन्द्र सरकार के सम्बंधित कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
दार्जिलिंग हिल तृणमूल के दार्जिलिंग चुनाव प्रभारी राजेन मुखिया ने उपस्थित भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल गोर्खा विरोधी है. राज्यकी मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल का शुरू से ही विरोध करते आ रही है. पार्टी आला कमान के निर्देश पर ही हिल तृणमूल ने गोजमुमो विनय गुट से मिलकर यह विरोध प्रदर्शन कर रही है.