पीड़िता रायगंज मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन
Advertisement
पड़ोसी पर लगा सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता रायगंज मेडिकल कॉलेज में चिकित्साधीन महिला थाना में दर्ज हुई शिकायत, आरोपी फरार रायगंज : सात साल की एक बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति ने हवस का शिकार बनाया. घटना के बाद से आरोपी आयनल हक इलाके से फरार है. रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पीड़िता के मेडिकल जांच के बाद […]
महिला थाना में दर्ज हुई शिकायत, आरोपी फरार
रायगंज : सात साल की एक बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति ने हवस का शिकार बनाया. घटना के बाद से आरोपी आयनल हक इलाके से फरार है. रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पीड़िता के मेडिकल जांच के बाद भर्ती कर लिया गया है. शिकायत मिलने के बाद रायगंज महिला थाना पुलिस पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने जा रही है.
पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि बीते सोमवार दोपहर को बच्ची घर से सामने ही खेल रही थी. आरोप है कि उस समय आरोपी ने उसे फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. काफी देर बाद बच्ची रोते-रोते अपने घर लौटी व मां को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के मुखिया मामले को गांव में चर्चा के माध्यम से निपटा लेने की बात कही. लेकिन वहां न्याय नहीं मिलने पर रविवार को परिवार ने स्थानीय आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करवायी.
वहां से मामला महिला थाने में भेजा गया. रायगंज महिला थाना सूत्रों से पता चला है कि शिकायत के आधार पर पोक्सो धारा में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है. पीड़िता का मेडिकल जांच के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement