20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माझेरडाबरी इलाके में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत

स्थानीय लोगों ने किया ठेकेदार के काम का विरोध गाड़ियों व ठेकेदार के कार्यालय में तोड़फोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर किया प्रदर्शन अलीपुरद्वार : जमीन अधिग्रहण को लेकर अलीपुरद्वार के माझेरडाबरी इलाके में भारी तनाव है. जिला प्रशासन की ओर से अलीपुरद्वार नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड व सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के लिए माझेरडाबरी […]

स्थानीय लोगों ने किया ठेकेदार के काम का विरोध

गाड़ियों व ठेकेदार के कार्यालय में तोड़फोड़

राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर किया प्रदर्शन

अलीपुरद्वार : जमीन अधिग्रहण को लेकर अलीपुरद्वार के माझेरडाबरी इलाके में भारी तनाव है. जिला प्रशासन की ओर से अलीपुरद्वार नगरपालिका के डंपिंग ग्राउंड व सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के लिए माझेरडाबरी चाय बागान के परितक्त जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

आरोप है कि स्थानीय लोग योजना के निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. यहां तक की लोगों ने ठेकेदार के कार्यालय व गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी है. घटना को लेकर बुधवार सुबह से जनता व पुलिस के बीच रह रहकर लड़ाई छिड़ी रही. उत्तेजित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे.

बाद में इलाके के निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर प्रदर्शन किया. कुछ देर तक अवरोध के बाद पुलिस ने आंसु गैस व हल्का बल प्रयोग कर अवरोधकारियों को हटाया. अलीपुरद्वार के डिप्टी मैजिस्ट्रेट गोपाल चंद्र दास ने कहा कि सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट के निर्माण कार्य में स्थानीय लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें