शनिवार रात को मोहरगांव टी स्टेट गुलमा इलाके में हुई घटना
Advertisement
आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर
शनिवार रात को मोहरगांव टी स्टेट गुलमा इलाके में हुई घटना सिलीगुड़ी : शहर संलग्न मोहरगांव टी स्टेट गुलमा इलाके में एक शादीशुदा आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इस मामले […]
सिलीगुड़ी : शहर संलग्न मोहरगांव टी स्टेट गुलमा इलाके में एक शादीशुदा आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात को आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इस मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता मोहर गांव टी स्टेट गुलमा इलाके की रहने वाली है. शनिवार रात को वह बाजार से अकेले अपने घर लौट रही थी.
उसी वक्त मोहर गांव टी स्टेट गुलमा में कुछ बदमाशों ने उसके चेहरे पर कपड़ा डालकर मुंह बंद कर दिया. दूसरे दिन रविवार सुबह चाय बगान में काम करने जा रहे लोगों ने ही उस महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. इलाके के लोगों ने उस महिला को वहां से उठाकर पास के अस्पताल में ले गये. साथ ही पारिवार वालों को इस मामले की जानकारी दी. इस घटना के बाद रविवार को ही परिजनों द्वारा प्रधान नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी.
प्रधान नगर थाना पुलिस ने उस महिला को मेडिकल जांच के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक लिखित शिकायत में किसी भी आरोपी के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के इस्ट जोन-2 के डीसीपी अतुल वी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है. मामले की छानबीन चल रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement