परिचर्चा में बिहारी सेवा समिति के सदस्य हुए शामिल
Advertisement
प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के लिए बने कठोर कानून
परिचर्चा में बिहारी सेवा समिति के सदस्य हुए शामिल सिलीगुड़ी : सामाजिक सरोकार अभियान के तहत प्रभात खबर विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार परिचर्चा का आयोजन करता रहा है. सिलीगुड़ी समेत पूरे देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अनवरत मुहिम चलायी जा रही है. इसमें सरकार, स्वयंसेवी संस्थानों व महिला संगठनों […]
सिलीगुड़ी : सामाजिक सरोकार अभियान के तहत प्रभात खबर विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार परिचर्चा का आयोजन करता रहा है. सिलीगुड़ी समेत पूरे देश में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए अनवरत मुहिम चलायी जा रही है. इसमें सरकार, स्वयंसेवी संस्थानों व महिला संगठनों की सक्रिय भूमिका का सकारात्मक असर दिखने लगा है. शहर में जागरूक नागिरकों द्वारा स्थापित संस्थानों व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करनेवाले संगठनों के बैनर तले प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक अभियान चलाये जा रहे हैं.
इसी दिशा में शहर की नवगठित सामाजिक संस्था बिहारी सेवा समिति के सदस्यों ने प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक जनचेतना व जागरूकता अभियान शुरू किया है. बिहारी सेवा समिति की स्थापना इसी साल जून में हुई थी. समिति के उत्साही युवकों की टीम ने सामाजिक सरोकारों को लेकर कई अभियान की शुरुआत की है.
पिछले दिनों छठ महापर्व के मौके पर समिति ने छठ घाटों पर प्लास्टिक के खिलाफ व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को प्रभात खबर सिलीगुड़ी कार्यालय में बिहारी सेवा समिति के सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा विषय पर आयोजित परिचर्चा में हिस्सा लिया. परिचर्चा में बिहारी सेवा समिति ने सिलीगुड़ी में प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए विभिन्न सुझावों पर विस्तार से चर्चा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement