निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार के नेतृत्व में तृणमूल पार्षदों की बैठक आयोजित
Advertisement
माकपा बोर्ड को घेरने की तैयारी में तृणमूल
निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार के नेतृत्व में तृणमूल पार्षदों की बैठक आयोजित विभिन्न वार्डों में लचर नागरिक परिसेवा साफ-सफाई व लाइट संबंधी मुद्दों को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य पर लगाये गंभीर आरोप सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में आगामी 28 नवम्बर को बोर्ड मीटिंग होनेवाली है. इसको लेकर नगर निगम में […]
विभिन्न वार्डों में लचर नागरिक परिसेवा
साफ-सफाई व लाइट संबंधी मुद्दों को लेकर मेयर अशोक भट्टाचार्य पर लगाये गंभीर आरोप
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में आगामी 28 नवम्बर को बोर्ड मीटिंग होनेवाली है. इसको लेकर नगर निगम में विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस ने माकपा बोर्ड को घेरने की योजना बनायी है.
तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न वार्डों में लचर नागरिक परिसेवा, साफ-सफाई व लाईट संबंधी मुद्दों को लेकर जिला अध्यक्ष व निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार के नेतृत्व में सोमवार को वार्ड पार्षदों की बैठक की. जिसमें मेयर समेत माकपा बोर्ड को घेरने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. तृणमूल का आरोप है कि नगर निगम का माकपा बोर्ड कई तरह के घोटालों में संलिप्त है. जिसके कारण विभिन्न वार्डों में विकास कार्य ठप पड़ा है.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए रंजन सरकार ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम शहरवासियों को नागरिक परिसेवा उपलब्ध कराने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम कोई पहल नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिना जांच पड़ताल के लोगों को नगर निगम ट्रेड लाइसेंस दे रही है. राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम को लाइट के लिए करोड़ों रुपये देने के बाद भी पिछले कई महीनों से कई इलाके अंधकार में है.
उन्होंने बताया कि तृणमूल पार्षद स्वर्गीय कृष्णचंद्र पाल ने कई बार इस मुद्दे को बोर्ड मीटिंग में उठाया था. लेकिन आज तक नगर निगम उन पैसे का ऑडिट नहीं कर पाई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम का माकपा बोर्ड कई बड़े घोटालों में लिप्त है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में करोड़ों का घोटाला हुआ है. शहर में लोग अज्ञात बुखार से परेशान हैं.
लेकिन काम करने के लिए सफाईकर्मी भी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेयर अशोक भट्टाचार्य को विकास के काम से कोई मतलब नहीं है. जब-जब शहर को मेयर की जरूरत होती है, वे घूमने के लिए शहर से बाहर चले जाते हैं. ज्ञात हो कि पिछली बार भी तृणमूल कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार किया था. रंजन सरकार ने नगर निगम में हो रहे घोटाले पर जांच कमेटी बैठाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement