डुआर्स आदिवासी संगठन की बैठक आयोजित
Advertisement
अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर होगा आंदोलन
डुआर्स आदिवासी संगठन की बैठक आयोजित नागराकाटा : आदिवासियों के सभी जाति-गोष्ठियों को अभी तक अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया गया है. समस्त आदिवासियों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान किया जाए, इसको लेकर अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला नेतृत्वधीन डुआर्स आदिवासी संगठन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.रविवार को डुआर्स अठियाबाड़ी चाय […]
नागराकाटा : आदिवासियों के सभी जाति-गोष्ठियों को अभी तक अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं दिया गया है. समस्त आदिवासियों को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान किया जाए, इसको लेकर अलीपुरद्वार सांसद जॉन बारला नेतृत्वधीन डुआर्स आदिवासी संगठन ने आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.रविवार को डुआर्स अठियाबाड़ी चाय बागान में आयोजित सभा के अंत में यह निर्णय लिया गया. मांग को लेकर आगामी दिसंबर में सांसद के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधि दिल्ली में केंद्र सरकार के समक्ष गुहार लगायेगी.
बैठक के बाद संगठन के शीर्ष नेता संतोष हाथी ने कहा कि समस्त आदिवासी गोष्ठियों को अभी तक अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. आदिवासी गोष्ठियों को जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. उनका भी रहन-सहन, लोक संस्कृति समस्त एक ही प्रकार का है. इसमें किसी प्रकार का भिन्नता नहीं है.
डुआर्स आदिवासी संगठन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 18 को चिह्नित किया गया है, जिसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है. इसके अलावा आदिवासी के अन्य गोष्ठी भी किसी कारण से छूटे हैं तो प्रत्येक चाय बागान बस्ती इलाकों से खोज खबर लेने का काम शुरू कर दिया गया है.
आज सभा में 18 जन गोष्टी का आया हुआ नाम ग्वाला, तेली, कुर्मी, लोहार, बड़ाइक, भोक्ता, माझी, रविदास, राजपूत, भूमिंज, गोसाई मालहार, नायक, भुइयां, राउतिया इत्यादि हैं. संतोष हाथी ने बताया हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारा यह आंदोलन अवश्य ही सफल होगा. आज की सभा में आदिवासी नेता तोफिल सोरेन, लुईस कुजूर ,महेश बागे, चुन्नीलाल उरांव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement