27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाधीनता सेनानी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण

नया बाजार बैंक रोड में कप्तान राम सिंह ठकुरी की प्रतिमा स्थापित कर्सियांग : प्रतिमान सिंह लामा प्रतिमा निर्माण समिति, कर्सियांग और नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्सियांग के आचार्य भानु पथ स्थित गोरखा जातीय विभूति उद्यान में स्वाधीनता सेनानी प्रतिमान सिंह लामा की आदमकद प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया. […]

नया बाजार बैंक रोड में कप्तान राम सिंह ठकुरी की प्रतिमा स्थापित

कर्सियांग : प्रतिमान सिंह लामा प्रतिमा निर्माण समिति, कर्सियांग और नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में कर्सियांग के आचार्य भानु पथ स्थित गोरखा जातीय विभूति उद्यान में स्वाधीनता सेनानी प्रतिमान सिंह लामा की आदमकद प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए )के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद नया बाजार बैंक रोड में स्वाधीनता सेनानी रामसिंह ठकुरी की आदमकद प्रतिमा की भी स्थापना हुई.

साथ ही बैंक रोड से स्नोव्यू तक जानेवाली सड़क का नामकरण भी कप्तान राम सिंह ठकुरी पथ किया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के ग्रीन सिटी योजना -2018-19 के तहत वयस्क नागरिक विश्राम गृह का भी उद्घाटन किया गया.

कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू ने की. समारोह में आदमकद प्रतिमा निर्माण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण गुरूंग निरूपम ने स्वागत वक्तव्य रखा.

अर्पिता दासगुप्त ने गणेश वंदना व गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन कर्सियांग के सूचना व सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. सेवेन सीज गांतोक के निर्देशक जितेन्द्र लामा ने प्रतिमान सिंह लामा की जीवनी व आदमकद प्रतिमा निर्माण समिति के कार्यकलाप पर तैयार पावर पोइंट के जरिये प्रकाश डाला.

समारोह के विशिष्ट अतिथि साहित्यकार नरबहादुर दाहाल ने स्वाधीनता सेनानी कप्तान राम सिंह ठकुरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ साहित्यकार जीबी बल ने स्वाधीनता सेनानी प्रतिमान सिंह लामा के बारे में विस्तार से बताया.

इस अवसर पर वरिष्ठ मूर्तिकार अमीर सुंदास को भी कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अनित थापा एक दूसरे कार्यक्रम में जाने के कारण सभा को संबोधित नहीं कर पाये.

इस समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा करनेवालों के प्रति कर्सियांग नगरपालिका के उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग ने आभार जताया. समारोह का संचालन आशा मुखिया लामा ने किया.

समारोह में प्रतिमान सिंह लामा के बारे में शोध करनेवाली निलिमा लामा, प्रतिमा निर्माण कार्य में सहयोग पहुंचानेवाले बीओए अध्यक्ष अनित थापा, निर्माण समिति के अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू को समिति व परिवार पक्ष की ओर से सम्मान -पत्र प्रदान किया गया. इस दौरान प्रतिमान सिंह लामा के विषय में खोजपूर्ण लेख लिखनेवाले जीबी बल, प्रतिमा निर्माण में सहयोग पहुंचानेवाले वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण सिंह मोक्तान, गुप्त प्रधान, बसंत बहादुर लामा, विजय कुमार राई, कर्सियांग के विधायक डा रोहित शर्मा, डा जस योन्जन प्यासी, पारसचंद्र आले आदि को भी स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

उल्लेखनीय है कि विगत 10 मई के दिन संपन्न सभा के निर्णय अनुसार 15 मई से प्रतिमान सिंह लामा प्रतिमा निर्माण समिति गठन कर 14 जून के दिन निर्माण हेतु आधारशिला रखी गयी. इस समिति ने अपने स्थापनाकाल के छह माह के अंदर ही स्वाधीनता सेनानी द्वय प्रतिमान सिंह लामा व कप्तान राम सिंह ठकुरी की आदमकद प्रतिमा निर्माण कर उसका अनावरण कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें