सिलीगुड़ी ब्वॉयज प्राइमरी स्कूल का मामला
Advertisement
स्कूल यूनिफॉर्म में कमल फूल के इस्तेमाल पर तृणमूल ने जताया विरोध
सिलीगुड़ी ब्वॉयज प्राइमरी स्कूल का मामला जिला तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानाध्यापक का किया घेराव, प्रदर्शन प्रधान शिक्षक ने गलती स्वीकारी, लोगो लगाने वाले सेल्फ हेल्फ ग्रुप के खिलाफ पुलिस में दर्ज करायी शिकायत सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी बॉयज प्राइमरी स्कूल के छात्रों को पिछले दिनों दिये गये स्कूल यूनिफॉर्म में कमल फूल की तस्वीर लगाने पर […]
जिला तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानाध्यापक का किया घेराव, प्रदर्शन
प्रधान शिक्षक ने गलती स्वीकारी, लोगो लगाने वाले सेल्फ हेल्फ ग्रुप के खिलाफ पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी बॉयज प्राइमरी स्कूल के छात्रों को पिछले दिनों दिये गये स्कूल यूनिफॉर्म में कमल फूल की तस्वीर लगाने पर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. शनिवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर भाजपा से जुड़े होने का आरोप लगाकर घेराव प्रदर्शन किया.
तृणमूल का आरोप है कि कि साजिश के तहत यूनिफॉर्म से स्कूल का लोगो हटाकर एक राजनीतिक दल के चुनाव चिन्ह कमल फूल का उपयोग किया गया है. इसको लेकर शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर बवाल हुआ. इस घटना के बाद तृणमूल की ओर से भी विद्यालय के टिचर इंचार्ज का घेराव कर विरोध जताया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी बॉयज प्राइमरी स्कूल के छात्रों को तीन दिनों पहले यूनिफॉर्म दिया गया था. इस यूनिफॉर्म पर स्कूल का लोगो बनाने की जिम्मेदारी एक सेल्फ हेल्फ ग्रुप को दी गयी थी. आरोप है कि उस सेल्फ हेल्फ ग्रुप ने स्कूल यूनिफॉर्म से पुराने लोगों को हटाकर उसके स्थान पर कमल फूल की तस्वीर लगा दिया. इस मामले को लेकर दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने बताया कि शनिवार को एक अभिभावक ने इस घटना की जानकारी दी.
रंजन सरकार के अनुसार अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक आरएसएस व भाजपा का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगो लगाने का अधिकार किसी भी स्कूल को नहीं है. जिन लोगों से स्कूल का काम कराया जा रहा है, आखिर उन लोगों ने कितने पैसे के लालच में आकर ऐसा काम किया है? इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षक ने भी अपनी गलतियों को स्वीकार कर उस सेल्फ हेल्फ ग्रुप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले को पुलिस व अन्य दायित्व प्राप्त अधिकारी देख रहे हैं. साथ ही मंत्री व डीएम को भी इस विषय से अवगत कराया गया है. रंजन सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा तथा आरएसएस जबरन बंगाल में कब्जा जमाना चाहती है. उन्होंने इस मामले के पीछे भाजपा की साजिश करार दिया. ऐसे ही अन्य कई विषयों को तृणमूल के शिक्षा सेल के सदस्यों को लेकर टीचर इंचार्ज का घेराव किया. रंजन सरकार ने बताया कि मामले से सभी विद्यालय संचालन कमेटियों को अवगत करा दिया गया है.
वहीं टीचर इंचार्ज ने विश्वजीत घोष ने बताया कि उस सेल्फ हेल्फ ग्रुप ने पहले भी स्कूल का काम किया था. सिलीगुड़ी बॉयज प्राइमरी स्कूल का लोगो दशकों पुराना है. उन्हें भी पहले से इस बारे में कुछ मालूम नहीं था. अगर पुराने लोगों को छापने में दिक्कत हो रही थी तो सेल्फ हेल्फ ग्रुप को पहले उनसे बात करनी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि कही ना कही इस घटना में उनकी भी लापरवाही है. उन्होंने बताया कि वे तथा उनके स्कूल का कोई भी शिक्षक इस काम से नहीं जुड़ा है. जबकि सेल्फ हेल्फ ग्रुप की ओर से वीणा विश्वास ने बताया कि स्कूल का पुराना लोगो छापना उनके लिए संभव नहीं हो रहा था.
जिस वजह से उन लोगों ने बीच में कमल का फूल देकर उपर स्कूल का नाम लिख दिया. लेकिन इसको लेकर इतना बवाल होगा, उन्हें मालूम नहीं था. अपनी गलतियों पर वीणा विश्वास ने भी अफसोस जाहिर किया. इस घटना पर भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के उपाध्यक्ष रजत मुखर्जी ने बताया कि उन्हें भी इस बारे में पता चला है. उन्होंने बताया कि कमल फूल भाजपा का लोगो है.
इसका मतलब ये तो नहीं कि केवल भाजपा ही इसका उपयोग करेगी. अगर किसी को ये अच्छा लगता है तो वे भी इसका इस्तमाल कर सकते हैं. उन्होंने इस मामले की निंदा करते हुए कहा कि स्कूल लोगों को राजनीति के साथ जोड़ना सही नहीं है. पूरी घटना पर दार्जिलिंग जिला की डीआई बालिका गोले ने बताया कि इस मामले की उन्हें जानकारी मिली है. स्कूल प्रबंधन को इस मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है. मामले की जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement