कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के अधीन भाटपाड़ा चाय बागान के तीन नंबर सेक्शन में वन विभाग के द्वारा लगाये गये पिंजरे में तेंदुआ कैद कर लिया गया है. तेंदुआ के कैद हो जाने से चाय बागान के श्रमिकों ने राहत की सांस ली है.
मालूम हो कि विगत कुछ दिनों से भाटपाड़ा चाय बागान के चाय श्रमिक तेंदुए के आतंक से काफी दहशत में दिन गुजार रहे थे. इलाके में लगातार तेंदुआ आकर किसी श्रमिक के बकरी व बछड़े को उठाकर ले जा रहे थे. इस दहशत को देखते हुए बागान प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी.
विभाग ने भाटपाड़ा चाय बागान के तीन नंबर सेक्शन में बुधवार को एक पिंजरा लगाया. वहीं गुरुवार देर रात अचानक एक पूर्ण वयस्क मादा तेंदुआ आकर कैद हो गया. पिंजरे में तेंदुआ को देख श्रमिकों ने इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी. जानकारी मिलते घटनास्थल पर बक्सा बाघ परियोजना के पाना रेंज व इलाके में गश्त लगा रही हैमिल्टनगंज रेंज के एलीफेंट स्कॉट की टीम मौके पर पहुंचकर पिंजरे में फंसे तेंदुआ को बरामद कर के ले गयी. इस घटना के पश्चात श्रमिकों को थोड़ी बहुत राहत तो मिली है, लेकिन इलाके में और भी तेंदुआ होने की बात कही जा रही है.
इस विषय में पाना रेंज के रेंज ऑफिसर आशीष मंडल ने बताया कि विगत कुछ दिनों से एक तेंदुआ भाटपाड़ा चाय बागान में काफी आतंक मचा रखा था. जिसे देखते हुए उस इलाके में वन विभाग ने पिंजरा लगाया गया, जिसमें गुरुवार देर रात एक तेंदुआ कैद हुआ. उन्होंने कहा कि तेंदुआ को बरामद कर के चिकित्सा के लिए राजाभातखावा के एनआईसी में ले जाया गया.