मुख्यमंत्री ने 42 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 22 परियोजनाओं का शिलान्यास
Advertisement
पथावरोध-आंदोलन को लेकर सीएम ने जतायी नाराजगी
मुख्यमंत्री ने 42 परियोजनाओं का किया शुभारंभ, 22 परियोजनाओं का शिलान्यास मालदा : जिले के दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कॉलेज सभागार से रिमोट के जरिये 42 सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने मुख्य रुप से मानिकचक ब्लॉक की फुलहार नदी पर बने भुतनी सेतु […]
मालदा : जिले के दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कॉलेज सभागार से रिमोट के जरिये 42 सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया जबकि 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने मुख्य रुप से मानिकचक ब्लॉक की फुलहार नदी पर बने भुतनी सेतु और महानंदटोला इलाके में बने तीन किमी लंबे फुलहार नदी पर नाककाटी सेतु को चालू किया.
इनके अलावा उन्होंने कई छात्र छात्राओं के लिये बने हॉस्टल, सड़क और कल्वर्ट का उद्घाटन भी किया. प्रशासनिक बैठक में गृह सचिव आलापन बनर्जी और मुख्य सचिव रजीव सिन्हा के अलावा जिलाधिकारी राजश्री मित्र और एसपी आलोक राजोरिया उपस्थित रहे.
इस दौरान सीएम ने जिले में बढ़ रहे अवरोध और अन्य आंदोलनों पर चिंता जताते हुए इसके लिये पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगायी. सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान के बावजूद बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर सवाल किया. खासतौर पर उन्होंने आदिवासियों के संगठन झारखंड दिशम पार्टी के बैनर तले किये गये पथावरोध पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि झारखंड से कुछ लोग आकर आदिवासी समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसा नहीं चल सकता है. हमें आम जनता की तकलीफ का ध्यान रखना होगा. ऐसी अनुशासनहीनता वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. वहीं, उत्तर में एसपी आलोक राजोरिया ने कहा कि कई सड़कों में स्पीड ब्रेकर लगाने का काम चल रहा है. जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि सीएम ने उनके तर्क को मानने से इंकार कर दिया.
मालदा मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मालदा में बने तीन शीतघरों की जल्द मरम्मत की जायेगी. इनका उपयोग व्यवसायी वर्ग को करना होगा. औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस कैम्प भी जल्द चालू किया जायेगा. उन्होंने माना कि किसान क्रेडिट कार्ड और कृषक बंधु योजना के तहत कर्ज देने का काम जिले में कम हुआ है. इसकी छानबीन की जा रही है. कहा कि अभी तक जिले में छह हजार नये बिजली के कनेक्शन नहीं दिये जा सके हैं.
जहां जहां लो वोल्टेज की समस्या है वहां नये सब स्टेशन बनाये जायेंगे. करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद सीएम महानंदा भवन के गेस्ट हाऊस चलीं गयीं. बुधवार की दोपहर को वह हेलीकॉप्टर से मुर्शिदाबाद प्रशासनिक बैठक के लिये चलीं गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement