12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वाहन तिस्ता में गिरे, एक सड़क पर पलटा

हादसे में महिला समेत चार लोग हुए घायल सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से लगभग 22 किलोमीटर दूर सेवक स्थित काली मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर मंगलवार को अनियंत्रित होकर तीन वाहन आपस में टकरा गये. आपस में टकराने के बाद दो वाहन तीस्ता नदी में गिर गया, जबकि एक वाहन सड़क पर ही पलट […]

हादसे में महिला समेत चार लोग हुए घायल

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से लगभग 22 किलोमीटर दूर सेवक स्थित काली मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर मंगलवार को अनियंत्रित होकर तीन वाहन आपस में टकरा गये. आपस में टकराने के बाद दो वाहन तीस्ता नदी में गिर गया, जबकि एक वाहन सड़क पर ही पलट गया. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
घटना मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास घटी. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद काफी देर तक सिलीगुड़ी से सिक्किम व डुआर्स जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही बाधित रही. चार घंटे बाद सेवक फाड़ी की पुलिस के प्रयास से परिस्थिति को स्वाभाविक किया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अलीपुरद्वार से एक लदा ट्रक सिलीगुड़ी की ओर से आ रहा था. सेवक काली मंदिर को पार करने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक ने यात्रियों से भरे एक सुमो वाहन को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया और रास्ते के किनारे पलट गया. ट्रक से धक्का लगने के बाद सुमो ने भी आगे चल रहे एक कार को धक्का मार दिया. कार में जोरदार धक्का लगने के बाद दोनों वाहन तिस्ता नदी के गहरी खाई में जा गिरा.
इस घटना में सुमो ड्राइवर समेत चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. चारो घायलों के सिर तथा अन्य हिस्सों में गंभीर चोट पहुंची है. हादसे के बाद घायल यात्रियों में छात्र जीतेन कुमार प्रसाद, देव कुमार तामांग (ड्राइवर), मीना कारकी व संतोष कारकी को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल वहीं उनका इलाज चल रहा है.
घटना में घायल जीतेन कुमार प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वे मल्लीबाजार स्थित अपने घर से सिलीगुड़ी मुंशी प्रेमचंद कॉलेज आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सेवक इलाके में एक ट्रक नियंत्रण खोकर सुमो को पीछे से जोरदार धक्का मारा. इस घटना में उनके सिर, कंधे, पैर तथा सिने में चोट आई है.
उन्होंने बताया कि सुमो चालक की कोई गलती नहीं थी. इस घटना के बाद स्थानीय लोग तथा सेवक पुलिस ने ही बचाव कार्य में हाथ लगाकर उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना में घायल गाड़ी चालक देव कुमार तामांग ने बताया कि वे एक लाइन पकड़ कर आ रहे थे. उसी दौरान पीछे से जोरदार टक्टर की आवाज सुनाई दी. सबकुछ इतना जल्दी हो गया कि वे कुछ समझ नहीं सके. बाद में इलाके के लोगों ने पुलिस की मदद से खाई से उन लोगों को निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें