दार्जिलिंग : दार्जिलिंग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के सिंगताग चाय बगान शाखा ने यूनियन के केन्द्रीय नेतृत्वगणों का आभार जताया है. सिंगताम चाय बागान के प्रबंधक और श्रमिकों के बीच पिछले अक्टूबर से विवाद चल रहा था. जिस के कारण श्रमिकों ने पिछले 23 अक्टूबर से काम रोको अभियान शुरू किया था.
इसी विषय पर सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार के सह श्रमायुक्त ने श्रमिक संगठन और प्रबंधकगणों के साथ बैठक की और समस्या का समाधान किया. मंगलवार को सिगताम चाय बागान के श्रमिकबर्ग काम पर लौटे. यह जानकारी दार्जिलिग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के सिंगताम शाखा अध्यक्ष अनुप तामांग ने दी है.
अध्यक्ष तामांग ने कहा कि सिंगताम चाय बगान के प्रबंधकगणों ने बीमारी के कारण घर पर बैठे श्रमिकों को नवंबर से फरवरी तक बागान में काम नहीं देने का नोटिस जारी किया था.
जिस के कारण श्रमिकबर्ग और प्रबधंकबर्ग के विवाद था. 23 अक्टूबर से श्रमिकों ने काम रोको अभियान शुरू कर दिया था. सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार के सह श्रमायुक्त ने बैठक कर मामले को सुलझाया. प्रबंधक ने नोटिस वापस लिया. इस दौरान गोजमुमो विनय गुट के श्रमिक संगठन दार्जिलिंग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन ने श्रमिकों का पक्ष मजबूती से रखने का काम किया.
जिस के लिए डीटीडुपीलेयू के सिगताम शाखा यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष जेवी तामांग, दार्जिलिंग महकमा अध्यक्ष बालम तामांग समेत केन्द्रीय नेतृत्वगणों को आभार प्रकट करते हुए खदा पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर दार्जिलिंग तराई डुवर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन के सिंगताम शाखा के पक्ष से अध्यक्ष अनुप तामांग,ललित गुरूग,रविबार तामांग आदि उपस्थित थे.