तीन साल पूर्व खोचाबाड़ी हाई स्कूल से सेवानिवृत्त हुईं थीं वीणापाणी देवी
दिनहाटा : उम्र को काफी पीछे छोड़कर वीणापाणी साहा ने झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स के पैदल चलो और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है. वीणापाणी साहा की इस सफलता से दिनहाटा वेटरंस स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष असीम नंदी, सचिव चंदन सेनगुप्त बेहद खुश हैं.
वीणापाणी साहा का इस उपलब्धि के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने और दिनहाटा के लिये सुनाम अर्जित करना है. उल्लेखनीय है कि बीते 16 और 17 नवंबर को झारखंड में उक्त प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. इस दौरान वे पांच किमी पैदल चलने की प्रतियोगिता में अव्वल रहीं. वहीं, 200 मीटर दौड़ में उन्होंने तीसरा स्थान लेकर कांस्य पदक हासिल किया.
गौरतलब है कि वीणापाणी साहा तीन साल पहले खोचाबाड़ी हाई स्कूल में ग्रुप डी पद से सेवानिवृत्त होने के बावजूद वेटरंस स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के साथ जुड़ीं हुई हैं और नियमित अभ्यास करती हैं. विगत दिसंबर में भी उन्होंने राज्य स्तरीय वरिष्ठों की प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में दूसरे स्थान पर रहीं.